भगवती मंदिर मे,नवमी के दिन होगा विशाल भंडारा
शक्तिफार्म,उत्तराखंड विक्की मण्डल
ग्राम सभा तिलियापुर के आनंद नगर में स्थित मां भगवती मंदिर में समस्त आनंदनगर के ग्रामीणों के सहयोग से 7 दिवसीय संगीत मय भागवत कथा के अंतिम दिवस पर ब्यास पंडित भास्कर पाण्डे ने ग्रामीणों को कथा सुनाई ।
मंगलवार को ग्राम सभा तीलियापुर के गांव आनंद नगर में स्थित मां भगवती मंदिर परिसर से इससे पूर्व मंगल वार को सुबह पंडित भास्कर पांडे ने पूर्ण विधि विधान एवं मंत्र उच्चारण के साथ पूजन किया। इस दौरान आयोजित भागवत कथा में पंडित भास्कर पांडे ने अपने श्रीमुख से कहा कि, भागवत जी मे 12 स्कन्ध 18000 श्लोक है।और 335अध्याय है। हर श्लोक मे कान्हा जी बिराजमान है। राधा रानी के साथ ।
हमे अपने बच्चों को टाइम टाइम मे कथा के बारे मे बताना चाहिए।
अपने बच्चों के अंदर भक्ति की जोत बचपन से डालनी चाहिए।
जैसे एक पेड़ लगाया जाता है।उसे छोटे मे ही जहा मोड़ोगे वही मुड जायेगा पेड़ बड़ा होकर नही मुड़ता है। गोवर्धन लीला के माध्य्म से समझाया भक्त जब संकट मे हो तो भगवान गोवर्धन को उठाकर अपने भक्तो की रक्षा करते है।भगवान श्यामसुंदर और रुक्मणि विवाह् भी बड़ी धूमधाम से मनाया उन्होंने कहा कि मानव जीवन में भागवत कथा श्रवण को आवश्यक बताया। इस मौके पर जीवन सिंह, राजेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरीश सिंह, चंदन सिंह , नंदन सिंह, राम सिंह बिष्ट, कुंदन कुंजवाल, गंगा सिंह, प्रकाश सिंह ,राम सिंह,चंदन ,लश्मण सिंंह उपस्थित थे।




















Leave a Reply