सत्यार्थ न्यूज़ मनोज़ मूंधड़ा श्री डूंगरगढ़ 16 अप्रैल निजी शिक्षक संगठन पहुंचे जयपुर, मिले सचिव व निदेशक से, रखी मांगे। निजी शिक्षक संगठन स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) राजस्थान का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू की अगुवाई में जयपुर पहुंचा। जयपुर में मंडल ने शिक्षा सचिव एवं वित्त विभाग संभाल रहे अधिकारियों व जयपुर हाईकोर्ट में चल रहें केस के संबंध में वकीलों से मुलाकात की। मंडल सदस्यों ने शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत आरटीई में निःशुल्क प्रवेश के लिए भरे आज रहें आवेदन प्रक्रिया में आ रही समस्याएं बताई। उन्होंने कहा कि इस बार पोर्टल पर आधार कार्ड के साथ आधार पंजीयन रसीद मान्य नहीं होने, आय प्रमाण पत्र को एक पेज से बढ़ाकर चार पेज करने, पंचायती राज व नगरीय निकाय के सदस्यों के हस्ताक्षर मान्य नहीं होने से विद्यार्थियों को परेशानी आ रही है। सदस्यों ने बताया कि 3 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 21 अप्रैल 2024 तक चलने वाली आवेदन प्रक्रिया में कुल 19 दिन में से 10 दिन अवकाश के रहें है तथा 9 दिन ही वर्किंग डे है। इस पर भी अधिकारी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त है तो आवेदन की तिथि 15 दिन बढाने की मांग की। इस पर सचिव ने शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। सदस्यों ने वित्त विभाग से गत वर्ष के ईसीएस बिल कैंसिल होने के कारण भुगतान नहीं होने, आरटीई के तहत प्रतिशत मिलने वाली फीस पुनर्भारण की राशि को बढाए जाने की मांग की। संगठन ने 2020-21 में ऑफलाइन पढ़ाए गये विद्यार्थियों के बकाया भुगतान के मामले में सुनवाई के लिए जयपुर हाई कोर्ट में चल रहे केस के मामले में जल्दी सुनवाई करने के लिए कोर्ट में वकील के द्वारा एक एफिडेविट पेश किया ताकि शीघ्र सुनवाई हो सके। प्रतिनिधि मंडल में जैसलमेर के बनवारी चौधरी, गंगानगर के सुमित सींवर, सीकर के वीरेंद्र सिंह, प्रतापगढ़ केराजेंद्र सिंह, जालौर के देवाराम,
भीलवाड़ा के प्रेम प्रकाश, दोसा के मनीष शर्मा आदि शामिल रहें।