सरयू नहर खंड 4 बस्ती के अधिशासी अभियंता पर बड़ा आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से किया शिकायत
शिकायतकर्ता ने सरयू नहर खंड 4 के अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता पर जान से मारने की धमकी देने व गाली गलौज का भी लगाया आरोप
रिपोर्ट-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। सरयू नहर खंड 4 बस्ती के भ्रष्टाचार को लेकर विरोध करने व शिकायत करने पर सरयू नहर खंड 4 के अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता पर शिकायतकर्ता ने जान से मारने की धमकी देने व गाली गलौज का लगाया बड़ा आरोप। आपको बता दें की सरयू नहर खंड 4 अपने कार्यों को लेकर हर समय चर्चा में बना रहता है इसी विभाग द्वारा नहरों पर सोलिंग खड़ंजा निर्माण, प्रोटक्शन वॉल निर्माण, पुल निर्माण, आदि कार्यों में लगातार मानक विहीन व गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक हुआ है व समाचार पत्रों में भी मानक विहीन कार्यों का प्रकाशन लगभग आए दिन हो रहा है लेकिन सरयू नहर खंड 4 के द्वारा लगातार उसी प्रकार कार्य कराकर सरकारी पैसों का बंदर बांट किया जा रहा है।
ताजा मामला शिकायतकर्ता लाल बिहारी पुत्र राम आसरे ग्राम भगवानपुर तहसील भानपुर जिला बस्ती द्वारा जिलाधिकारी बस्ती को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में सरयू नहर खंड 4 के अधिशासी अभियंता पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि प्रार्थी के गांव में सरयू नहर की एक शाखा जा रही थी। जिसका गजट वर्ष 2000 के पूर्व हुआ था कुछ काश्तकारों से नहर विभाग ने दिनांक 26/8/ 2000 को नहर की जमीन के अधिग्रहण हेतु अधिग्रहित भूमि का बैनामा कराया था। इसी दौरान गांव के चकबंदी का गजट हो गया। बैनामा फॉर्म 23 के आधार पर कराया गया था लेकिन किन्हीं कारण बस ग्राम भगवानपुर की चकबंदी निरस्त कर दी गई और अभिलेख पुनः तहसील में वापस कर दिया गया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि सरयू नहर विभाग ने जिन नंबरों का दस्तावेज बैनामा दिनांक 26/8/2000 को कराया था चकबंदी निरस्त होने पर पुनः उन्हीं नंबरों का दस्तावेज बैनामा दिनांक 16/12/17 व 18/12/ 17 को उसी भूमि का चार गुना दर से बैनामा कराया गया जो सरकारी धन का दुरुपयोग है।
शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि उक्त बैनामें की कार्रवाई में अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड 4 राकेश कुमार गौतम, तत्कालीन अवर अभियंता व तत्कालीन सीचपाल की आपसी सहमति व धोखा देकर कुछ भूमिधरों से अच्छी खासी कमीशन की राशि लेकर दोबारा इस भूमि का बैनामा कर लिया गया। उक्त बैनामे की कार्यवाही धोखाधड़ी, सरकारी धन का दुरुपयोग का जब शिकायतकर्ता ने विरोध किया तो उक्त लोग प्रार्थी को जान से मारने की धमकी व गाली गलौज भी दिया। जिसकी सूचना शिकायतकर्ता द्वारा स्थानीय थाने पर भी दिया गया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी बस्ती को दिए अपने प्रार्थना पत्र में मांग किया है कि चूकि उपरोक्त लोग सरकारी अधिकारी हैं इनका प्रभाव सभी जगह पर है इसलिए उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड 4 राकेश कुमार गौतम, तत्कालीन अवर अभियंता व तत्कालीन सीचपाल का निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध आपराधिक वाद व सरकारी पैसे की रिकवरी करवाना न्याय हित में उचित होगा।
इस प्रकरण पर जानकारी के लिए संवाददाता द्वारा अधिशासी अभियंता सरजू नहर खंड 4 के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल आउट ऑफ कवरेज एरिया बता रहा था जिससे संपर्क नहीं हो पाया संपर्क होने पर उनका भी पक्ष प्रकाशित कर दिया जाएगा।