महराजगंज,फलदार पेड़ लगाना पुण्य का काम है:मुरारी लाल जी
वृक्ष लगाना पुण्य का काम है,इससे न केवल फल मिलता है,अपितु छाया मिलता है और वातावरण शुद्ध होता है।आज पेड़ों को लगाने की विशेष जरूरत है।
ए विचार आध्यत्म एवं पर्यावरण प्रेमी श्री मुरारी लाल जी के हैं।जिन्होंने लुधियाना पंजाब से चलकर आए,अपने पैतृक गांव खजुरिया में शुक्रवार की शाम वृक्ष वितरण करते हुए कहा।
श्री मुरारी लाल जी ने लोगों में फलदार वृक्ष को वितरण करते हुए कहा कि बढ़ – चढ़ कर वृक्ष लगाएं।आज ध्वनि प्रदूषण,वायु प्रदूषण एवं जल प्रदूषण से हर कोई,कहीं न कहीं पीड़ित है।
ऐसा नहीं है कि पेड़ लगाने से केवल फल या छाया ही मिलेगा।सबसे पहले हवा शुद्ध होगा,तभी आप स्वच्छ वातावरण में जीवन गुजार पाएंगे,और बेहतर आपका स्वास्थ्य होगा।
श्री मुरारी लाल जी वृक्ष वितरण कार्यक्रम,अपने भतीजा शिवा प्रजापति के असामयिक निधन के ब्रह्मभोज कार्यक्रम के अवसर पर किया।
उन्होंने कहा कि भतीजा शिवा प्रजापति के दुःखद निधन से पूरा परिवार या गांव शोक में डूबा हुआ है।उनकी मृत आत्मा की शांति हेतु अगर एक वृक्ष लगा दिया जाए,और उसकी उचित देखभाल कर बड़ा कर दिया जाए,तो निश्चित ही शिवा के आत्मा को शांति मिल सकती है।वैसे उनका इस दुनिया में न होने का दुःख तो आजीवन बना ही रहेगा।लेकिन एक वृक्ष शिवा को समर्पित है…
श्री मुरारी लाल जी जहां आध्यात्म और पर्यावरण से जुड़े हैं,वहीं सामाजिक कार्यों को भी बखुबी निभाते हैं।इन्होंने वर्ष 2016 और 017 में,अपने पैतृक गांव खजुरिया में,सामूहिक विवाह समारोह भी आयोजित कर चुके हैं।
इनके मुताबिक चाहे बर्थ डे कार्यक्रम हो या वैवाहिक कार्यक्रम,चाहे कोई भी सुख दुःख हो,भागवत कथा का आयोजन हो,प्रत्येक कार्यक्रमों में वृक्ष लगाने का काम किया जाय।
उन्होंने समझाते हुए कहा कि आज एक वृक्ष लगाना,हो सकता है कि अजीब सी लगे।लेकिन आपके द्वारा लगाए गए एक पेड़ की पहचान आपकी आने वाली पीढ़ियां सदियों तक याद रखेगी।

सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.
महराजगंज 13/04/024















Leave a Reply