• नशेबाज ने हाइवे पर मचाया बवाल तो पुलिस ने रोकने का किया प्रयास तो पुलिस के साथ गाली गलौज कर वर्दी फाड़ी वर्दी।।।
• नशेबाज को नौबस्ता पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कानपुर नगर, श्रीमान संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून / व्यवस्था कानपुर नगर एवं श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदय के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 06.04.2024 को नौबस्ता चौराहे के पास मार्ग अवरुद्ध कर पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज करना तथा वर्दी फाड़ देने” वाले अभियुक्त भानुप्रताप सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह नि0 69ए/19 दबौली थाना बर्रा कानपुर नगर उम्म्र 35 वर्ष को थाना नौबस्ता पुलिस समय करीब 00.10 बजे नौबस्ता बाईपास थाना क्षेत्र नौबस्ता से हिरासत पुलिस मे लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 165/2024 धारा 332/353/323/504/506/427 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है। अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
घटना का विवरणः दिनांक 05/06.04.2024 की रात्रि को नौबस्ता चौराहे के पास एक आरटिगा कार जिसका पंजीकृत नं0 UP32 FS 5342 के चालक द्वारा बीच चौराहे पर अपनी गाडी खडी कर दी जिससे नौबस्ता से यशोदा नगर वाले रोड पर जाम की स्थिति बन गयी चौराहे पर मौजूद यातायत पुलिस कर्मियों के द्वारा वाहन चालक से सडक के बीट वाहन खडा करने के विषय मे पूछा गया और वाहन को वहां से हटाने के लिये कहा गया तो अभि० द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देना व उनके साथ मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी गयी। जिसके बाद अभियुक्त के कब्जे उसकी कार से एक अदद अदद तमन्चा देशी 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये हैं।
अभियुक्तगण का नाम पताः भानुप्रताप सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह नि0 69ए/19 दबौली थाना बर्रा कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष।
बरामदगी का विवरण: आरटिगा कार जिसका पंजीकृत नं0 UP32FS5342, एक अदद अदद तमन्चा देशी 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण : प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद पाण्डेय थाना नौबस्ता कमिश्नरेट कानपुर नगर,
उ0नि0 अमर सिंह थाना नौबस्ता कमिश्नरेट कानपुर नगर
मुख्य आरक्षी 1460 सुनील कुमार यातायात पुलिस लाईन कमिश्नरेट कानपुर नगर
आरक्षी 274 सचेन्द्र साहू नगर यातायात पुलिस लाईन कमिश्नरेट कानपुर नगर