दौसा सर रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की बड़ी खबर
तालचिड़ा घाटी में जीप के अनियंत्रित होकर पलटने से 11 गढोरा निवासी घायल-
महेंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के गेरोटा गांव के समीप तालचिड़ा की घाटी में एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से कार में सवार एक दर्जन महिला-पुरुष गम्भीर घायल हो गए जिनको आसपास के लोग निजी वाहनों से गीजगढ़ अस्पताल पहुचाया जहा पर उनका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
जानकारी अनुसार गढोरा निवासी एक दर्जन लोग घाटोली गांव से तीये की बैठक में जाकर वापस गढोरा आ रहे थे कि गेरोटा गांव के समीप तालचिड़ा की घाटी में कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से कार में सवार सभी महिला पुरूष घायल हो गए ।घटना की सूचना पर समीप के गांव गेरोटा के ग्रामीणों ने अपने निजी वाहनों से घायलों को शीघ्रता से गीजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहा उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ये हुए हैं घायल-काली पत्नी चिरन्जी,मीरा पत्नी हेमराज,प्रभाति पत्नी रामखिलारी, रामपति पत्नी जगदीश, सुनीता पत्नी रामबाबू, लल्लू पुत्र गोपी,गंगासहाय पुत्र अर्जुन, गोरन्ती पत्नी कजोड़मल, भोरी पत्नी हरसहाय,रामकेश पुत्र कन्हैया, हेमराज पुत्र गंगाकिशन मीना घायल हुए हैं जिनको जिला अस्पताल रैफर कर दिया।