न्यूज़ रिपोर्टर का नाम चेतराम मीणा
नीम के पेड़ के गिरने से 11000 वाट के तार टूटे
सिकराय के ऊपरली मीना पट्टी मैं अचानक पुरानी नीम के पेड़ गिरने से उसके नीचे होकर जा रही 11000 लाइट के तारों पर गिरने की वजह से बड़ा हादसा टल गया साथ ही तार टूटने की वजह से एक लाइट का खंबा भी डीपी सहित नीचे गिर गया है पास ही लगे कल पॉइंट की टंकी पर गिरने के कारण पानी की टंकी भी टूट गई है हादसा होने के बाद वहां पर काफी ग्रामीण इकट्ठे हो गए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सूचना देकर लाइट को बंद कराया लाइट तो बंद कर दी पर घटनास्थल पर विद्युत विभाग के कोई भी कर्मचारी चार घंटे होने के बाद में नहीं पहुंचे इस चीज को लेकर ग्रामीण लोगों में काफी रोज है साथ ही अभी तक लाइट भी चालू नहीं की है निगम के अधिकारी अभी तक लाइट चालू नहीं कर रही है