दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खास खबर
गीजगढ़ पुलिस चौकी में मतदान के जागरूक व भय मुक्त मतदान को लेकर बैठक आयोजित-
बिना किसी डर के करे निष्पक्ष मतदान*एएसआई घनश्याम यादव
गीजगढ़ लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान व भय मुक्त मतदान करने को लेकर गीजगढ़ पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी घनश्याम यादव की अध्यक्षता में आमजन व व्यापारियों की बैठक स्वीप टीम के साथ आयोजित कर मतदान की शपथ दिलाई ।बैठक में चौकी प्रभारी यादव ने व्यापारियों को मतदान जागरूकता व बिना किसी भय के निष्पक्ष मतदान करने का संदेश देते हुए शत प्रतिशत मतदान की बात कही।उन्होंने ने सिविजिल एप, वोटर हैल्प लाइन के माध्यम से चुनाव सम्बंधित जानकारी व शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं।जिस पर 100 मिनटों में कार्रवाई की जाती है। बैठक में स्वीप टीम प्रभारी मथुरा लाल ने व्यापार मंडल के सदस्यों व स्वयं का वोट देने व दिलवाने का संदेश दिया।कार्यक्रम में लोकगायक रामू मास्टर बहरावंडा ने लोकगीत सुनाकर मतदान का महत्व समझाते हुए लोकतंत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने की बात कही।इस दौरान निशांत शर्मा,मलखान मीना,ओमप्रकाश मीना,शिंभू व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगनी सहित व्यापार मंडल के लोग मौजूद रहे।