दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खास खबर
गणगौर के त्यौहार को लेकर महिलाओं में उत्साह
दौसा क्षेत्र में गणगौर त्यौहार को लेकर पूरे गांवों में महिलाओं व नवविवाहित युवतियों में उत्साह बना हुआ है।आसपास मोहल्ले की सभी नववाहिताए ,युवतियां व महिला मिलकर मिट्टी के गणगौर व ईशर बनाकर भोर होते ही सामुहिक होकर गणगौर की पूजन कर रही हैं ।बड़ी संख्या में आसपास खेतों, कुओं पर जाकर दूब को बर्तन में पानी भरकर सिर पर रखकर गीत गाती हुई गणगौर पूजन वाले स्थान तक लाती है और पूजन करती है ।सोलह दिन के त्यौहार में महिलाओं का अटूट विश्वास व प्रेम आज भी ज्यो का त्यों बना हुआ है।इस दौरान
गणगौर पर्व 11 को –
पंडित गोपाल ने बतायाकि होली के बाद 16 दिन तक चलने गणगौर का मुख्य त्यौहार 11 अप्रैल को मनाया जाएगा व 10 को सिंजारा परम्परा का निर्वहन होगा ।