Advertisement

सोनभद्र-थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने बिना परमिट के जा रहे ट्रक बरामद कर, पंजीकृत अभियोग में वांछित 02 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

http://satyarath.com/

थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने बिना परमिट के जा रहे ट्रक बरामद कर, पंजीकृत अभियोग में वांछित 02 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम में आज दिनांक-03.04.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 153/24 धारा 186, 279, 379, 411 भादवि व 3/57/72 उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 व धारा 3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 में वांछित 02 नफर अभियुक्तगण को सब्जी मण्डी रॉबर्ट्सगंज अपने वाहनों के पास मौजूद वाहन सं0 UP 64 BT 6092 हाईवा चालक बबलू पुत्र पहरु यादव निवासी जयमोहनी, थाना नौगढ, चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष 2. UP 64 BT 9589 हाईवा चालक हिमांशु यादव पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम बोझ थाना नौगढ चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!