रिपोर्टर करन तिवारी सत्यार्थ न्यूज़ लखनऊ
थाना बंथरा पुलिस टीम द्वारा निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पिलर के पास निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाला सामान चोरी करने वाले 01 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद
दिनांक-2.04.2024
कार्यवाही-आज दिनांक-02.04.2024 को थाना बंथरा की पुलिस द्वारा पीएनसी के प्राईवेट सिक्योरिटी सर्विस के लोगों के माध्यम से पकड़े गये 01 नफर चोर/अभियुक्त जुबेर पुत्र अली मोहम्मद नि० ग्राम बनी थाना बन्थरा जनपद लखनऊ उम्र 25 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 84/2024 धारा 379/411 आईपीसी थाना बंथरा लखनऊ को आज दिनांक 01.04.2024 को थाने पर हिरासत पुलिस मे लिया गया। मुकदमा उपरोक्त में चोरी गया सामान 02 अदद लोहे के इंगल व 02 अदद हेस्टिंग क्यूब वजन करीब 50 कि.ग्रा. जनता के लोगो द्वारा अभियुक्त के कब्जे से बरामद कराया गया जिसे थाना बंथरा पुलिस द्वारा कब्जा पुलिस में लिया गया। मुकदमे के विवेचक उ0नि0 घीसूराम सरोज थाना बंथरा लखनऊ द्वारा गिर०शुदा अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये अभियुक्त जुबेर उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
अपराध का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 01.04.24 की मध्य रात्रि को वादी मुकदमा श्री अजीत पुत्र गजेन्द्र नि० ग्राम व पोस्ट मझिगंवा थाना मझिगवा जिला कटनी जो पीएनसी द्वारा निर्मित लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के निर्माणाधीन इकाई मे PNC में Aeld security officer का कार्य करते हैं, अपने साथी गार्ड पुष्पराज सिंह पुत्र रामासरे सिंह नि० ग्राम व पोस्ट मझिगवा थाना मझिगवा जिला कटनी म०प्र० के साथ 01 नफर अभियुक्त जुबेर पुत्र अली मोहम्मद नि० ग्राम बनी थाना बन्थरा जनपद लखनऊ उम्र 25 वर्ष को पकड़ कर मय बरामदा चोरी हुआ सामान 02 अदद लोहे के इंगल व 02 अदद हेस्टिंग क्यूब वजन करीब 50 कि.ग्रा. सहित लेकर थाना बंथरा परिसर पर उपस्थित आये तथा वादी द्वारा तहरीर दिया गया कि अभियुक्त जुबेर उपरोक्त के कब्जे से दिनांक 31.03.24 की रात करीब 9 बजे पीएनसी द्वारा निर्मित पिलर नं0 45 बनी तालाब के पास से चोरी हुआ उपरोक्त माल बरामद हुआ है जिसे पकड़कर थाने लेकर आये हैं कार्यवाही करने की कृपा करें। उक्त तहरीर के आधार पर थाना कार्यालय पर रात्रि डियूटी में मौजूद का० पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये अभियुक्त जुबेर उपरोक्त को जनता के व्यक्तियों की सुपुर्दगी से हिरासत पुलिस मे लेकर बरामद माल को कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा मु0अ0सं0 84/2024 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत कर विवेचक उ0नि0 घीसूराम सरोज को अवगत कराया गया। जिसके पश्चात उ०नि० घीसूराम सरोज थाना बंथरा लखनऊ द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुये साक्ष्य संकलन के क्रम में नियमानुसार अभियुक्त जुबेर उपरोक्त को आज न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
गिर०शुदा अभियुक्त का विवरण / नाम पता-
(1). जुबेर पुत्र अली मोहम्मद नि० ग्राम बनी थाना बन्थरा जनपद लखनऊ उम्र 25 वर्ष।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
(1). मु0अ0सं0 84/2024 धारा 379/411 भादवि थाना बंथरा लखनऊ।
अभि०गण के कब्जे से बरामद माल-
> 02 अदद लोहे के इंगल,
> 02 अदद हेस्टिंग क्यूब वजन करीब 50 कि.ग्रा. ।
पुलिस टीम थाना बन्थरा लखनऊ –
1. उ0नि0 श्री घीसूराम सरोज,
2. का0 पुष्पेन्द्र सिंह ।