लखीमपुर खीरी – मंडी में गेहूं खरीद हुईं प्रारंभ.62 क्विंटल हुई खरीद
लखीमपुर खीरी। जनपद में गेहूं खरीद का श्रीगणेश हो गया। लखीमपुर मंडी प्रथम के क्रय केंद्र से 62 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। सोमवार को खाद्य एवं रसद विभाग के निदेशक ने मंडी में खरीद का निरीक्षण किया। उन्होंने पारदर्शिता के साथ गेहूं खरीद करने के निर्देश दिए।
एक मार्च से गेहूूं खरीद के लिए क्रय केंद्र खोले गए थे, लेकिन अब तक एक भी दाने की खरीद नहीं हुई थी। सोमवार को खरीद का श्रीगणेश हुआ। किसान जितेंद्र कुमार मिश्र से 30 और लल्लन प्रसाद से 32 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। वहीं, सोमवार को खाद्य एवं रसद विभाग के निदेशक अंजनी सिंह मंडी में पहुंचे और खरीद की स्थिति देखी। उन्होंने केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए ओर केंद्रों प्रभारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
विभागीय अफसरों को निर्देश दिए कि जनपद में स्थापित केंद्रों पर गेहूं लाने के लिए किसानों को प्रेरित करें। किसानों को केंद्रों पर किसी प्रकार की असुविधा न होने दें। भुगतान प्रक्रिया दुरुस्त रहनी चाहिए। मंडी में निरीक्षण के दौरान विभाग के सहायक निदेशक चंदन पटेल, मंडी सचिव सुधांशु कुमार, केंद्र प्रभारी कृष्ण कुमार पाठक आदि अफसर मौजूद रहे।