धान के अवैध परिवहन पर कार्रवाई : 100 बोरी धान जप्त,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में सुगम और पारदर्शी तरीके से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कोचियों, बिचौलीयों एवं व्यापारियों द्वारा धान के अवैध रूप से परिवहन, भंडारण एवं उपार्जन केंद्रों में खापाए जाने की आंशका पर राज्य एवं जिले की सीमा क्षेत्रों तथा उपार्जन केंद्रों में कड़ी नजर रखने के लिए कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने जिला स्तरीय उड़ान दस्ता और जांच दलों का गठन किया है। जांच दलों द्वारा लगातार निरीक्षण एवं कार्रवाई किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मरवाही विकासखण्ड के ग्राम सिवनी में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-54-जेड सी-4656 से अवैध रुप से लाए गए धान को ट्रैक्टर वाहन क्रमांक सीजी-10-ए एच-2490 में पलटते हुए पाए जाने पर लगभग 100 बोरी धान को जप्त कर वाहन सहित थाना मरवाही पुलिस के सुपुर्द में किया गया है।

















Leave a Reply