एक सप्ताह से बंद उच्च प्राथमिक विद्यालय खुलवाया ग्राम प्रधान ने, बच्चों को स्वयं पढ़ाने की पहल
दुद्धी, सोनभद्र (रिपोर्ट: नितेश कुमार)
दुद्धी तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय फुलवार में बीते एक सप्ताह से शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण विद्यालय बंद पड़ा था। विद्यालय में तैनात शिक्षक रंजन रावत एवं शिक्षिका सुषमा शर्मा लगातार विद्यालय नहीं आ रहे थे, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही थी।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए 22 जनवरी 2026 को फुलवार ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने अपने सहयोगियों के साथ विद्यालय का ताला खुलवाया और बच्चों को एकत्र कर स्वयं पढ़ाई कराई। ग्राम प्रधान ने बच्चों से संवाद करते हुए आश्वासन दिया कि अब विद्यालय प्रतिदिन खोला जाएगा और जब तक शिक्षक नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते, तब तक वे अपने सहयोगियों के साथ बच्चों को पढ़ाते रहेंगे।
ग्राम प्रधान की इस पहल से ग्रामीणों में संतोष और बच्चों में उत्साह देखने को मिला। अभिभावकों ने भी ग्राम प्रधान के इस कदम की सराहना करते हुए प्रशासन से मांग की है कि लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा भविष्य में बाधित न हो।


















Leave a Reply