जिला प्रशासन की दो अहम बैठकें सम्पन्न, सड़क सुरक्षा और आजीविका सशक्तिकरण पर दिए गए ठोस निर्देश
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – पांढुर्णा जिले में प्रशासनिक गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में मंगलवार को दो महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में एक ओर जहां सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर मंथन हुआ, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में यातायात सुधार पर जोर
कलेक्टर कार्यालय पांढुर्णा के सभाकक्ष में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, अपर कलेक्टर श्री नीलमणि अग्निहोत्री, परिवहन एवं यातायात विभाग, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई और उनकी प्रगति पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने एनएचएआई नागपुर इकाई को मोही घाट में दीर्घकालिक सुधार कार्यों की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग में अंडरपास निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
बस स्टैंड पांढुर्णा में यातायात अव्यवस्था, मार्गों पर बसों व ऑटो के अनियंत्रित खड़े होने की समस्या पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने इनके लिए निर्धारित पार्किंग स्थल तय करने एवं सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिले के सभी वाहनों का डेटाबेस तैयार करने, ट्रैफिक लाइसेंस प्रक्रिया को मजबूत करने तथा यातायात व्यवस्था सुधार के लिए एक पृथक यातायात कमेटी गठित करने के निर्देश भी दिए गए।
]
एनएचएआई द्वारा बताया गया कि मोही घाट के लांग टर्म सुधार कार्य एवं सिवनी गांव के पास अंडरपास निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता को दुर्घटनाओं में कमी का सबसे प्रभावी माध्यम बताते हुए सभी अधिकारियों को नागरिकों को लगातार जागरूक करने के निर्देश दिए।
आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक में लक्ष्य पूर्ति पर सख्त निर्देश
इसी क्रम में 20 जनवरी 2026 को म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पांढुर्णा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्व-सहायता समूहों की प्रगति, रिवॉल्विंग फंड, सामुदायिक निवेश निधि, क्रेडिट लिंकेज, रोजगार मेला, आर-सेटी प्रशिक्षण, डिजिटल आजीविका रजिस्टर (लखपति दीदी) सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने सभी योजनाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए पांढुर्णा और सौसर विकासखण्ड की टीमों को निर्देश दिए कि 10 दिवस के भीतर प्रत्येक विकासखण्ड से 50-50 स्व-सहायता समूहों की पूरी जानकारी—नाम, ग्राम, सदस्यों के मोबाइल नंबर एवं आजीविका गतिविधि—प्रस्तुत की जाए। साथ ही 10 दिवस बाद पुनः समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।
इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री नीलमणि अग्निहोत्री, जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार, जनपद पंचायतों के सीईओ, जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी तथा आजीविका मिशन की समस्त टीम उपस्थित रही।
निष्कर्ष
इन दोनों बैठकों के माध्यम से जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा और ग्रामीण आजीविका दोनों ही जिले की प्राथमिकताएं हैं। ठोस निर्देशों और नियमित समीक्षा के जरिए प्रशासन न केवल दुर्घटनाओं में कमी लाने, बल्कि ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है।















Leave a Reply