पांढुरना जिला विरांगना इकाई का गठन, डॉ. पल्लवी ठाकुर बनीं अध्यक्ष
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – अंतरराष्ट्रीय विरांगना महासंघ, मध्यप्रदेश के अंतर्गत पांढुर्णा जिला विरांगना इकाई का गठन किया गया। आयोजित सामान्य सभा में जिले की विरांगनाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इस अवसर पर महिलाओं के सम्मान स्वरूप हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विरांगनाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम जिला पांढुर्णा विरांगना महासंघ की अध्यक्ष डॉ. पल्लवी ठाकुर के निवास पर संपन्न हुआ।
गठन प्रक्रिया के दौरान संगठन सचिव श्रीमती संगीता सेंगर, मुख्य संरक्षक श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर मंडल संरक्षक श्रीमती मीणा कुशवाह, श्रीमती मीणा ठाकुर, श्रीमती माधुरी परिहार, श्रीमती वंदना चौहान, एवं श्रीमती शोभा ठाकुर को चयननित किया गया, उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती रानी चौहान, श्रीमती निकिता ठाकुर, को सर्वसम्मति से नियुक्तियां की गईं।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय विरांगना महासंघ के मुख्य संरक्षक डॉ. एम.एस.सिंह , मध्यप्रदेश वीरांगना की महासचिव श्रीमती रश्मि सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती वदना सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सविता गोतम व अन्य सभी पदाधिकारी ने सभी मनोनीत कार्यकर्ताओं को बधाइयां देते हुए विश्वास प्रकट किया कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पांढुर्णा जिले में विरांगनाओं के अधिकारों, सम्मान, सहयोग एवं संगठन विस्तार के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
















Leave a Reply