Advertisement

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की पांढुरना जिला इकाई का पुनर्गठन सम्पन्न

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की पांढुरना जिला इकाई का पुनर्गठन सम्पन्न

सचिन गुड्डू कावले पुनः जिला अध्यक्ष, सुधीर नांदेकर को महासचिव की जिम्मेदारी

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की पांढुरना जिला इकाई का पुनर्गठन सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन की एकजुटता, मजबूती और सक्रियता का संदेश दिया गया। बैठक में सचिन गुड्डू कावले को एक बार फिर सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, वहीं सुधीर नांदेकर को जिला महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। दोनों नियुक्तियां संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार एवं प्रदेश संगठन की सहमति से की गईं।
जैसे ही अध्यक्ष एवं महासचिव के नामों की घोषणा की गई, उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ निर्णय का स्वागत किया। संघ महासचिव सत्यनारायण वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला इकाई को शीघ्र ही अपनी पूर्ण कार्यकारिणी का गठन कर प्रांतीय कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक मजबूती मिल सके।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सचिन गुड्डू कावले ने संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के लिए संघ पूरी मजबूती से कार्य करता रहेगा। पांढुरना जिले में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को और अधिक सक्रिय, संगठित और प्रभावी बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
वहीं, नव नियुक्त जिला महासचिव सुधीर नांदेकर ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने और सभी सदस्यों को एक सूत्र में बांधकर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक का वातावरण उत्साहपूर्ण रहा। सभी सदस्यों ने संगठन को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने और “पत्रकारों—खबर में दम, संगठन में ताकत” के संकल्प को और सशक्त करने का निर्णय लिया। यह पुनर्गठन संगठन की मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य सर्वश्री मनोज गुडधे, प्रवीण वाहने, धनंजय जोशी,राम पवार, सुभाष पराड़कर, योगेश गजभिए, विजय पूरी, सुनील पोतरे, आदित्य दवनडे, अनिल साबारे, ,रवीं नारनवरे, नीलेश कसलिकर सहित संघ के अन्य सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं महासचिव को बधाईयां प्रेषित की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!