अवैध खनिज परिवहन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन वाहन जब्त
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – कलेक्टर जिला पांढुर्णा श्री नीरज कुमार वशिष्ठ के निर्देशानुसार जिला पांढुर्णा अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिए खनिज विभाग के दल द्वारा आज तहसील अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
क्षेत्र निरीक्षण के दौरान पांढुर्णा तहसील अंतर्गत अलग-अलग कार्रवाई में पांढुर्णा–बनगांव मार्ग पर खनिज गिट्टी/डस्ट का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक डंपर क्रमांक MP38H0220, पांढुर्णा–मोरडोंगरी मार्ग पर खनिज रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक बिना नंबर ट्रैक्टर-ट्राली तथा पांढुर्णा–ड्राईटैक मार्ग पर खनिज मुरूम का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली क्रमांक MP28ZL5910 कुल तीन वाहन पाए गए।

खनिज नियमाधीन प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए तीनों वाहनों को मय खनिज शासकीय रूप से जप्त किया गया। उक्त डंपर एवं ट्रैक्टर-ट्रालियों को पुलिस थाना पांढुर्णा परिसर में शासकीय अभिरक्षा में खड़ा किया गया है।
खनिज नियमाधीन प्रावधानों का उल्लंघन कर खनिज का अवैध परिवहन किए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा जुर्माना राशि अधिरोपित किए जाने के लिए प्रकरण के निर्णयन के लिए कलेक्टर न्यायालय पांढुर्णा के समक्ष प्रेषित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
इस कार्रवाई के दौरान सहायक खनि अधिकारी श्री महेश नगपुरे सहित खनिज विभाग का संयुक्त अमला उपस्थित रहा।

















Leave a Reply