Advertisement

महुली में 78वें राजा बरियार शाह फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, सिंगरौली ने वाराणसी टाइगर्स को 4-1 से हराया

महुली में 78वें राजा बरियार शाह फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, सिंगरौली ने वाराणसी टाइगर्स को 4-1 से हराया

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट: नितेश कुमार)

विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत में महुली राजा बरियार शाह फुटबॉल कमेटी द्वारा आयोजित 78वें राजा बरियार शाह फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय कुमार रजक ने फीता काटकर तथा राजा बरियार शाह का ध्वज फहराकर किया। इस अवसर पर क्षेत्र में खेलप्रेमियों और युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजय कुमार रजक ने कहा कि फुटबॉल जैसे खेल ग्रामीण युवाओं को अनुशासन, टीमवर्क और शारीरिक स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने राजा बरियार शाह की स्मृति में आयोजित इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन दुद्धी क्षेत्र की खेल परंपरा को और मजबूत करता है।वहीं विशिष्ट अतिथि संजय कुमार धुर्वे ने युवाओं से पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम है, बल्कि इससे सामाजिक जिम्मेदारियों का भी बोध होता है।

सिंगरौली की शानदार जीत उद्घाटन मैच में वाराणसी टाइगर्स कमेटी, सारनाथ (वाराणसी) और विंध्याचल सोसायटी क्लब, सिंगरौली के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच में सिंगरौली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वाराणसी टाइगर्स को 4-1 से पराजित किया।मैच के 10वें मिनट में सिंगरौली के सिवम ने पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 17वें मिनट में दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। पहले हाफ के अंतिम क्षणों में 42वें मिनट में अनिष ने तीसरा गोल किया। 45वें मिनट में वाराणसी टाइगर्स के राजा ने एक गोल कर स्कोर 3-1 किया।दूसरे हाफ की शुरुआत में 48वें मिनट में सिंगरौली के अविनाश ने चौथा गोल दागकर मैच को पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया।

मैच अधिकारी व मौजूद लोग मैच में रेफरी दीपक कुमार सिंह, जबकि लाइनमैन राजनाथ गोस्वामी एवं राजकपूर कनौजिया ने अपनी भूमिका निभाई।

इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार कनौजिया, पंकज गोस्वामी, खेल प्रभारी दिलीप कनौजिया, रमिज आलम, विवेक कनौजिया, अमित कुमार कनौजिया सहित सैकड़ों खेलप्रेमी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!