अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्राधिकरण का जेसीबी। लगभग पच्चीस हजार वर्गमीटर भूमि पर प्रस्तावित कालोनी की दीवार ध्वस्त की गई।

आज दिनांक-17.01.2026 को शाहजहाँपुर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री अजय कुमार त्रिपाठी के साथ अवर अभियन्ता श्री रमेश चन्द्र वर्मा व श्री प्रदीप कुमार त्रिवेदी व अन्य प्राधिकरण व नगर निगम की ए0टी0एस0 टीम के साथ बरेली रोड पर ग्राम-भेदपुर में भू-उपयोग के विपरीत हो रही अनाधिकृत आवासीय प्लाटिंग कार्य को स्थल पर जे0सी0बी0 की सहायता से ध्वस्त किया गया। उक्त कार्य के अंतर्गत ग्राम-भेदपुर में गाटा सं0-635 व 636 पर लगभग 25000 वर्गमीटर हो रही 3 अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। तथा भू-खण्डों को आवासीय भू-खण्डों के रूप में न विक्रय किये जाने हेतु सख्त निर्देशित किया गया। सचिव विकास प्राधिकरण द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि कृपया महायोजना के अनुरूप प्राधिकरण कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर जमीन खरीदें। यह देखने में आ रहा है के कॉलोनाइजरों द्वारा शहर के ऐसी भूमियों पर
प्लाटिंग की जा रही है जो न तो आवासीय प्रयोजन के हैं और नहीं उसकी आवासीय प्रयोजन की है ऐसी दशा में जनसामान्य से भी आग्रह है कि भूमि क्रय करते समय पूरी जानकारी प्राप्त करके ही अपनी जमा पूजी लगायें जिससे आपके जीवन की गाढ़ी कमाई कहीं गलत हाथों में जाकर फंस न जाए। सचिव द्वारा बताया गया के जिन लोगों ने भी बिना लेआउट पास कराए प्रक्रिया का पालन किए बगैर कालोनी विकसित की जा रही है उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा बड़े स्तर पर की जाएगी। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भविष्य में भी निरन्तर जारी रखने हेतु टीम को निर्देशित किया गया।
















Leave a Reply