कलेक्टर श्री वशिष्ठ की अध्यक्षता में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में आज पांढुर्णा जिला के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सभी पशु चिकित्सकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनू योजना, डेयरी प्लस योजना, पशुपालन के.सी.सी, मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना एवं क्षीरधारा ग्राम योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ ने कहा कि एन.ए.आई.पी एवं के.सी.सी योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर विकासखंड सौसर एवं पांढुर्णा के सभी पशु चिकित्सकों को आवश्यक हिदायत दी गई। कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने स्पष्ट किया कि राज्य रैंकिंग में पांढुर्णा जिला अंतिम पांच में नहीं आना चाहिए और सभी विभागीय लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने वृंदावन ग्राम योजना की प्रगति पर चर्चा करने के लिए विभागों के साथ आगामी बैठक की तिथि भी निर्धारित की। इसके तहत वृंदावन ग्राम बड़चिचोली (विकासखंड पांढुर्ना) की बैठक 04 फरवरी 2026 और वृंदावन ग्राम पंद्राखेड़ी (विकासखंड सौसर) की बैठक 05 फरवरी 2026 को आयोजित होगी।
बैठक में डॉ. भीमराव अंबेडकर योजना और डेयरी प्लस योजना के अंतर्गत माननीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही पशुपालन के.सी.सी.के अधिक से अधिक आवेदन बैंकों में जमा करने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में संयुक्त कलेक्टर पांढुर्णा सुश्री मेघा शर्मा, पशुपालन विभाग पांढुर्णा के उपसंचालक डॉ. एच. जी. एस. पक्षवार एवं जिले के सभी पशु चिकित्सक उपस्थित रहे।














Leave a Reply