Advertisement

नमस्ते इंडिया यूथ कैंप का होटल हार नूर पैलेस भोपाल में समापन कार्यक्रम हुआ आयोजित

नमस्ते इंडिया यूथ कैंप का होटल हार नूर पैलेस भोपाल में समापन कार्यक्रम हुआ आयोजित

यूथ कैंप के माध्यम से विदेश से आए बच्चे हमारे देश की संस्कृति, समाज एवं आध्यात्म के साथ प्रेम पूर्ण परस्पर व्यवहार से अवगत होते हैंलायन अरुण कुमार सोनी

 

नमस्ते इंडिया यूथ कैंप का होटल हार नूर पैलेस भोपाल में समापन कार्यक्रम हुआ आयोजित

लायंस इंटरनेशनल द्वारा आयोजित 21 दिवसीय नमस्ते इंडिया यूथ कैम्प का भव्य समापन समारोह भोपाल स्थित हारनूर पैलेस में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर देश-विदेश से आए युवाओं ने भारतीय संस्कृति, विरासत और नेतृत्व मूल्यों को निकट से अनुभव किया।

मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैम्प 20 जनवरी से प्रारंभ हुआ था। कैम्प के प्रथम सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय युवाओं ने पचोर एवं इंदौर में भारतीय परिवारों के साथ होम-स्टे कर भारतीय जीवन-शैली, खान-पान, परंपराओं एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रत्यक्ष रूप से जाना और समझा।

कैम्प डायरेक्टर लायन राजेश सुक्रमणी ने बताया कि 27 दिसंबर को इंदौर में फ्लैग-ऑफ सेरेमनी के साथ युवाओं की यात्रा प्रारंभ हुई। इसके अंतर्गत युवाओं ने लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 के महेश्वर, ओंकारेश्वर एवं मांडव जैसे ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया। तत्पश्चात सभी प्रतिभागी लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-2 के उज्जैन एवं नागदा पहुँचे। आगे यह यात्रा डिस्ट्रिक्ट ई-2 के मंदसौर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर एवं भीलवाड़ा होते हुए 6 जनवरी को भोपाल पहुँची।

यूथ कैम्प की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन शालिनी भार्गव ने बताया कि भोपाल में तीन दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त प्रशिक्षकों एवं विशेषज्ञों द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न विषयों पर व्याख्यान एवं सह भागितामूलक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन सत्रों का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्म-विकास एवं वैश्विक दृष्टिकोण का निर्माण करना था।

9 जनवरी को आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन महेश मालवीय के नेतृत्व में सभी युवाओं को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। लायन सोनिया शिंपी द्वारा ध्वज वंदना प्रस्तुत की गई। लायन शालिनी भार्गव ने स्वागत उद्बोधन के साथ सम्पूर्ण कैम्प की विस्तृत जानकारी दी।

कैम्प डायरेक्टर लायन राजेश सुक्रमणी ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह आयोजन सामूहिक सहयोग, समर्पण एवं मार्गदर्शन का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। उन्होंने वाइस गेट एरिया लीडर लायन कुलभूषण मित्तल, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन मनीष शाह, मल्टीपल वाईसीई चेयरपर्सन लायन परविंदर सिंह भाटिया, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रवीण वशिष्ठ, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन महेश मालवीय, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज मारू तथा डिस्ट्रिक्ट ई-2 के प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन निशांत जैन के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। जिनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह कैम्प अत्यंत सफल रहा।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि महेश मालवीय के साथ जे.पी.एस. जौहर, जयपाल सचदेवा, परविंदर सिंह भाटिया, मनिंदर सिंह चंडोक, श्वेतांकिनी, नरेंद्र जग्गी, दीपक जुलानिआ, डॉ धर्मेंद्र भदौरिया अरुण कुमार सोनी, आलोक नाथ, गगन कांत, रीता दलेला, अंशु सिंह, सीमा सक्सेना, सुचिता सोनी, मंजू पांडे, आरती शर्मा, सहित अनेक वरिष्ठ लायंस सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!