संवाददाता अय्यूब आलम
जनपद मे पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा पुलिस अधीक्षक गोन्डा को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही कि मांग की गई है।मामला बीते दिनों सदन मे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय द्वारा खुले मंच पर पत्रकारों को बदनाम करने का कार्य किया गया है। नेता प्रतिपक्ष श्री पाण्डेय ने देश के चौथे स्तंभ को बदनाम करना चाहा और सदन मे कहा कि खबर लगाने को लेकर पत्रकारों द्वारा मोटी रकम मांगी जाती है न देने पर गाड़ी का तेल के लिए कहा है।जिसकी पत्रकार समाज कल्याण समिति घोर निन्दा करता है तथा इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक गोन्डा विनीत जायसवाल को जिलाध्यक्ष नरेन्द्र लाल गुप्ता की अगवानी मे शिकायत पत्र दिया गया है। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र लाल गुप्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कभी भी पत्रकारों के उत्पीड़न की चर्चा सदन मे नही की और न कभी पत्रकारो के सम्मान की बात की लेकिन पत्रकारो के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए किसी एक तथाकथित पत्रकार द्वारा किये गये कार्यों की बात को खुले मंच पर कह दिया इससे जनपद के पत्रकारों मे रोष व्याप्त है और कुंठित मानसिकता के नेता प्रतिपक्ष श्री पाण्डेय को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है।
पत्रकार समाज कल्याण समिति गोन्डा के सैकड़ों पत्रकार साथियों ने इस तरह अपमानित करने के मामले मे बढचढ कर साथ दिया और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को माफी मांगने की बात कही वहीं इस अवसर पर सैकड़ों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

















Leave a Reply