इंडस मोबाइल टावर टेक्नीशियनों का बड़ा कदम 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा सत्यार्थ न्यूज संवाददाता प्रभुलाल लोहार

राजस्थान टेलीकॉम ठेका कर्मचारी मजदूर यूनियन (सीटू) के बैनर तले इंडस मोबाइल टावर कंपनी में कार्यरत टेक्नीशियनों ने सोमवार को अपनी विभिन्न जायज़ मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
यूनियन प्रतिनिधियों ने बताया कि इंडस टावर कंपनी (V R Power Equipment Private Limited) में कार्यरत टेक्नीशियन अत्यंत कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें न तो समय पर उचित वेतन मिल रहा है और न ही सुरक्षा व सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
ज्ञापन में मांग की गई कि टेक्नीशियनों का न्यूनतम वेतन ₹35,000 प्रतिमाह निर्धारित किया जाए तथा प्रत्येक साइट का भुगतान अलग से किया जाए। इसके साथ ही साइट पर कार्य करने के दौरान जोखिम भत्ता, इंश्योरेंस कवर ₹50 लाख, निर्धारित कार्य समय, उचित अवकाश, और सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।

यूनियन का कहना है कि ऊँचाई पर काम करने के बावजूद सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। कर्मचारियों ने प्रशासन से मांगों पर शीघ्र कार्रवाई कर राहत प्रदान करने की अपील की है।


















Leave a Reply