Advertisement

अखिल भारतीय नट समाज विकास संगठन द्वारा किया जा रहा दादा चैनपुरिया वाले का मेले का आयोजन

अखिल भारतीय नट समाज विकास संगठन द्वारा किया जा रहा दादा चैनपुरिया वाले का मेले का आयोजन

ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश

जीरापुर के ग्राम चैनपुरिया वाले दादा जी का विशाल भण्डारा एवं मेला बड़े हर्ष के साथ प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 31 दिसम्बर 2025 बुधवार को कलश यात्रा, यज्ञ एवं प्रसादी वितरण , 01 जनवरी 2026 गुरुवार को झंडा, जुलूस रखा गया है समस्त धर्मप्रेमी भक्तजन, दादाजी” (चेनपुरिया वाले) का विशाल भण्डारा व मेले में सभी पधारकर दर्शन का लाभ उठाए समस्त प्रेम बंधु से निवेदन है कि भण्डारे में शराब पीना व पी कर आने वाले के उपर जुर्माना लगाया जाएगा और नहीं कोई स्टेज पर चढ़कर नहीं नाचेगा अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसपर जुर्माना लगाया जाएगा ।

विशेष अतिथिः खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी, कमल सिंह सरपंच ग्राम पीपल्दा

मेला अध्यक्ष कोरचन्द्र , रामदास , चैनसिंह , सुरेश , भागवन्द्र
उपाध्यक्ष :- रमेश जीरापुर , बजेसिंह बामन, शाहपुरा विक्रम सिंह, कैलाश माचलपुर हेड साहब), छाल्डा शिवनारायण , बाबूलाल मेलखेडी,
बटावदा मांगीलाल , बद्रीलाल बन्दा, सुबरन पिपल्दी सिंह

प्रदेश अध्यक्ष :- विजय सिंह सुस्तानी अध्यक्ष , अमृत लाल सुस्तानी

मेला सचिवः- चेनपुरिया अनिल नागर, धीरज नागर, आशीष नागर , विक्रम सिंह , बजे सिंह , सुनील , बंटी , अरुण , कालू सिंह, प्रकाश, अभयपुर से नारायण सिंह पटेल, जीरापुर से रजे सिंह रंगलाल पूनम चंद बापू लाल उमराव सिंह , रमेश भंवरपुरा , विक्रम सिंह प्रेम सिंह तरवर सिंह रंगलाल बरुखेड़ी से हर सिंह जी, कमल माचलपुर प्रभु लाल, राधेश्याम, उमराव, मांगीलाल, कमल, सुरेश, विष्णु, से दिनेश कमल महेश मेल खेड़ी से रमेश मांगीलाल ,विलास , मोहन से रामप्रसाद ब्राह्मण खेड़ा से बने सिंह , पिपलिया बिजारेल रंगलाल फूल चंद बंदा से कैलाश बद्रीलाल डूंगरी से मांगीलाल रमेश झरन्या से कुमेर सिंह अबेसिंह लोलकी से राजा व देवीलाल मेहरबान सिंह विक्रम सिंह पिपलिया कुलमी से मदनलाल पानखेड़ी से अनार सिंह धामन्या से मांगीलाल कुमडा से दरियाव सिंह रमेश कालूखेड़ी से हरि सिंह सरेडी से देव सिंह जगदीश समस्त संगठन उपलब्ध रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!