Advertisement

पशु स्वास्थ्य एवं बांझपन उपचार शिविर का किया गया आयोजन

पशु स्वास्थ्य एवं बांझपन उपचार शिविर का किया गया आयोजन

पत्रकार रोहिताश कुमार जाटव स्थान मालाखेड़ा 

मालाखेड़ा ब्लॉक के गांव महाराजपुरा मे इब्तिदा संस्था व एक्सिस बैंक फाउंडेशन के सहयोग से चलाये जा रहें महिला आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के तहत पशु स्वस्थ्य एवं बाँझपन उपचार शिविर का आयोजन किया गया। मालाखेड़ा फील्ड कोऑर्डिनेटर फरमीना ने बताया की शिविर मे पशु चिकित्सक अजीत रातिया जी ने 91बड़े पशु जैसे गाय, भैंस, एवम 117 छोटे पशुओं मे बकरी, पांडे, पाड़ियों, का उपचार किया। व
गांव के पशुपालको को उन्नत पशु प्रबंधन के साथ साथ पशुओं के खानपान, रख रखाव व मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे मे प्रशिक्षण किया गया।
इस अवसर पर इब्तिदा संस्था से क्षेत्रीय समन्वयक़ सरमीना जी, आजीविका सखी व ग्रामीण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!