Advertisement

डुमरी – प्रखंड स्तरीय सरहुल पूजा का हुआ आयोजन

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी

 

प्रखंड स्तरीय सरहुल पूजा का हुआ आयोजन

डुमरी:जामतारा पंचायत अंतर्गत करिहारी पहाड़ी के
तलहटी में सरहुल पूजा समिति के द्वारा प्रखंड स्तरीय
सरहुल पूजा का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि
के रूप में डुमरी विधायक सह मंत्री बेबी देवी उपस्थित हुई जिनका स्वागत आदिवासी समाज के महिलाओं ने
फुल माला पहनाकर किया।कार्यक्रम में प्रखंड की 25 पंचायत के आदिवासी समाज के महिला पुरुष शामिल हुए।सभी लोगों ने सामूहिक रुप से मारंग बुरु की पूजा
अर्चना कर जल,जंगल,जमीन और प्रकृति का संरक्षण
करने का संकल्प लिया इसके बाद परंपरागत वेशभूषा में आदिवासी महिलाओं व युवतियों ने मांदर की थाप
पर सामूहिक रूप से लोकनृत्य किया।इस दौरान बीस
सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो उर्फ राजू महतो सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहन सोरेन उपाध्यक्ष जागेश्वर किस्कु सचिव पुरन हांसदा कोषाध्यक्ष शुक्ररलाल बास्के संयुक्त सचिव बसंती टुडू मुखिया ईश्वर हेम्ब्रम मुखिया इतवारी हेंब्रम,सुगन बेसरा,हिरालाल टुडू,अरविन्द टुडू,बिराज मुर्मू,राजेन्द्र सोरेन,विकास मराण्डी,रमेश मराण्डी,साहेब राम सोरेन,गुरुगोविन्द हांसदा आदि दर्जनों आदिवासी
के महिला पुरुष उपस्थित थे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!