रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
झारखंड कॉलेज डुमरी में कमांडो सैनिक प्रवीण तेवतिया को दिया गया सम्मान
डुमरी:झारखंड कॉलेज डुमरी के बिनोद बिहारी महतो सभागार में सोमवार को 26/11/2008 को मुम्बई के
होटल ताज में हुए आतंकी हमले में बुरी तरह घायल होकर भी मिशन को अंजाम देने वाले कमांडो सैनिक प्रवीण तेवतिया के आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।उनके साथ राज्य पतंजलि योग अध्यक्ष श्रीरामजीवन पांडेय और जिला पतंजलि योग अध्यक्ष नवीन सिंह तथा कॉलेज के सचिव प्रो बालेन्दु शेखर त्रिपाठी पतंजलि स्टोर,इसरी के संचालक प्रदीप कुमार एवं उनकी पत्नी सुनीता बरनवाल शामिल थे।कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों को बुके और शॉल देकर किया गया।प्रारंभ में पतंजलि योग समिति के जिला और राज्य अध्यक्ष ,सचिव ने प्रवीण तेवतिया के जीवन की विभिन्न उपलब्धियों को बताया जबकि
मुख्य अतिथि प्रवीण तेवतिया ने उक्त आतंकी घटना की आपबीती सुनाई साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने मुंबई ताज होटल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में अपने एक कान,फेफड़ा खोकर भी अपने मिशन को अंजाम दिया।जब इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने उन्हें अनफिट घोषित किया और बहुत कम दिन जीना होगा ऐसा कहा जिसे उन्होंने चुनौती के रूप में लिया और शुरू हुई एक सैनिक का आयरन मैन बनने का सिलसिला और उन्होंने ऐसे ऐसे असंभव कार्य करके दिखाया कि कल्पना चिकित्सक नहीं किये थे।उन्होंने सभी छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने की सलाह दी ताकि जीवन में कोई काम असंभव नहीं
रहे।कहा कि कम्फर्ट जोन में जीने की आदत छोड़ना होगा और उससे बाहर आकर काम करना होगा तभी जीवन में कुछ पाया जा सकता है।मंच संचालन प्रो राजेश प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिन्हा ने की।कार्यक्रम का आयोजन झारखंड कॉलेज डुमरी और पतंजलि परिवार इसर डुमरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित था।इस दौरान
डॉ मुनिलाल ठाकुर,डॉ सुजीत माथुर,प्रो घनश्याम यादव,डॉ बद्री नारायण प्रसाद,प्रो मनोज सिंह,प्रो शंकर ठाकुर,प्रो तालेश्वर नायक,प्रो उमाशंकर राय,प्रो मनोज तिवारी,डॉ अमिता मिश्रा,कैलाश चौधरी,रवि कुमार सिन्हा,सुमित कुमार आदि सहित एनसीसी के कैडेट्स
व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।