पुलिस अधीक्षक कार्यालय पांढुर्णा में कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आज पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार सोनी के निर्देशन में आगामी त्यौहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था संबंधी महत्वपूर्ण बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा ने जिले में आगामी पर्वों और कार्यक्रमों की थानावार समीक्षा की। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों, प्रधान आरक्षकों एवं आरक्षकों से क्षेत्र में आयोजित होने वाले आयोजनों की विस्तृत जानकारी लेते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए।
जिले में बढ़ते त्यौहारों के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोक, अपराध नियंत्रण, तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में प्रभावी पुलिसिंग जैसे विषयों पर विशेष चर्चा की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी तरह की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार सोनी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री बृजेश कुमार भार्गव, जिविशा प्रभारी उपनिरीक्षक रोशनी उइके, विशा प्रभारी बसंत धुर्वे सहित सभी थानों का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने नागरिकों से भी अपील की है कि सभी त्यौहार शांति, सौहार्द और सुरक्षा के साथ मनाएँ तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

















Leave a Reply