जनसुनवाई : सफाईकर्मी, ग्रामीण और मोहल्लेवासी पहुंचे कलेक्टर के द्वार
अतिक्रमण और स्थायीकरण के मुद्दे हावी
(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा सत्यार्थ न्यूज़)

| मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में चार प्रमुख मुद्दों को लेकर बड़ी संख्या में आवेदक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नेतृत्व में 20 साल से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने स्थायी कर्मी योजना के तहत विनियमितीकरण और आबादी के अनुपात में नई भर्ती की मांग की। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों से पृथ्वीगंज मुक्तिधाम और कुड़ी मंगवार चरनोई भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटाने की गुहार लगाई गई। इसके अलावा, कालापाठ मोहल्ले की महिलाएं लगातार दूसरे मंगलवार को सार्वजनिक आम रास्ते पर हुए अवैध निर्माण (ईंटों की दीवार) की शिकायत लेकर पहुंचीं, जिससे अर्थी तक ले जाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। कलेक्टर ने सभी गंभीर मामलों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मासत्यार्थ न्यूज़)
















Leave a Reply