Advertisement

रायपुर से विशेष — छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं का ऐतिहासिक ‘प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ धमक के साथ संपन्न

रायपुर से विशेष — छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं का ऐतिहासिक ‘प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ धमक के साथ संपन्न

विवेकानंद स्टडी सर्किल की शुरुआत रामानुजगंज से—आज राजधानी रायपुर तक बढ़ा विस्तार

बलरामपुर रामानुजगंज रिपोर्टर नवीन तिवारी/रायपुर। छत्तीसगढ़ की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करने वाली एक भव्य और अविस्मरणीय शाम का साक्षी शनिवार को राजधानी रायपुर बना। CGPSC-2024 राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा तथा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी चयन परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले प्रदेश के मेधावी युवाओं का सम्मान ‘प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ में किया गया।
स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल, रायपुर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शांति नगर स्थित विमतारा भवन में अपार उत्साह और गरिमामय माहौल के बीच सम्पन्न हुआ।

ध्यान देने योग्य है कि विवेकानंद स्टडी सर्किल की शुरुआत छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती नगर रामानुजगंज से हुई थी, और आज इसकी सेवाभावी यात्रा राजधानी रायपुर तक पहुँचकर पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बन चुकी है। संस्था की निरंतर बढ़ती पहुंच ही इस ऐतिहासिक आयोजन की आधारशिला रही।


अतिथियों ने किया दीप-प्रज्ज्वलन, वातावरण बना आध्यात्मिक और प्रेरणादायी

कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती, भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी की आराधना के साथ हुई।
इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी तन्मयानंद जी महाराज (रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम, अंबिकापुर) एवं अति विशिष्ट अतिथि स्वामी किशोर जी महाराज (स्वामी विवेकानंद आश्रम, रायपुर) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सदानंद कुमार द्वारा की गई।

विशिष्ट अतिथियों में—
आर. एस. विश्वकर्मा (सेवानिवृत्त IAS, पूर्व अध्यक्ष—CGPSC),
आभास सिंह ठाकुर (सहायक आयुक्त—राज्य कर विभाग),
बीरेंद्र कुमार जायसवाल (उपायुक्त—पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग),
विनोद कुमार लाल (राज्य वित्त सेवा),
वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास,
वेदराम वर्मा (मान संघचालक—मोवा नगर),
डॉ. उल्हास सारे (प्रांत प्रमुख—विवेकानंद केन्द्र),
देवेन्द्र वर्मा (प्रांत संयोजक—ग्राम विकास गतिविधि),
सुरेश गुप्ता, रूपेन्द्र साहू, डॉ. सी.एल. सोनवानी तथा प्रदेश के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।


CGPSC और NDA चयनित अभ्यर्थियों का हुआ भव्य सम्मान

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा मेधावी अभ्यर्थियों का सम्मान।
CGPSC-2024 में सफलता प्राप्त करने वाले—
वैभव नाग, अपूर्व मिश्रा, अजय राज कश्यप, चंद्रकांत सोम, कालेश्वर गौर, यामिनी सिदार, लोकश्री श्रीवास,
तथा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयनित नेत्रांश साहू सहित सभी सफल प्रतिभाओं को मंचासीन अतिथियों ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया।

साथ ही, संस्थान के सहयोगियों को स्वामी विवेकानंद की तस्वीर भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।

संघर्ष की कहानियों ने जीता हर दिल

समारोह में चयनित अभ्यर्थियों ने अपने संघर्ष, अनुशासन, समय प्रबंधन और समर्पण की प्रेरणादायी कहानियाँ साझा कीं।
हर वक्तव्य में यह स्पष्ट था कि कठिनाइयाँ चाहे जितनी भी हों, निरंतर प्रयास और सही मार्गदर्शन व्यक्ति को मंज़िल तक पहुँचाता है।

अतिथियों के उद्बोधन ने युवाओं में भरी नई ऊर्जा

मुख्य अतिथि स्वामी तन्मयानंद जी महाराज ने कहा—
“ये युवा छत्तीसगढ़ के भविष्य की मजबूत ईंट हैं। प्रशासनिक सेवा में इनकी निष्ठा और विवेक राज्य को नई ऊर्जा देगा।”

कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ IPS सदानंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा—
“यह सफलता सिर्फ उपलब्धि नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। अब आपको जनता की सेवा के इस पवित्र दायित्व को निभाना है।”
स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्किल के संस्थापक सदस्य शैलेश गुप्ता ने स्टडी सर्किल की शुरुआत के रामानुजगंज के कार्यक्रमों से लेकर स्नेहा सने हा लोगों की बढ़ती सहभागिता के साथ रायपुर राजधानी में भी स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्किल के द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत बखान किया

अन्य अतिथियों—आर. कृष्णा दास, बीरेंद्र जायसवाल, आभास सिंह ठाकुर, डॉ. उल्हास सारे, विनोद लाल तथा कई वरिष्ठजनों ने अपने प्रेरणादायी विचार साझा करते हुए सफल अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


आयोजन की सफलता के पीछे टीम की निःस्वार्थ सेवा

स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल की रायपुर इकाई ने अपने समर्पण और व्यवस्थापन क्षमता से कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप दिया।
संयोजक करुणानिधि यादव,
सह-संयोजक संजय वस्त्रकार,
फाउंडर मेम्बर शैलेष गुप्ता,
राजेश द्विवेदी,
ललन यादव,
अजय यादव,
प्रिया सिंह,
बाबूलाल कोमरे,
राजू विकास नायक,
मौजी भाई पटेल
तथा पूरी टीम के निःस्वार्थ प्रयासों ने आयोजन को सफल बनाया।

कार्यक्रम का संचालन करुणानिधि यादव ने किया तथा आभार प्रदर्शन संजय वस्त्रकार द्वारा व्यक्त किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!