Advertisement

जिलाधीश ने ‘सनातन एकता पदयात्रा’ के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

जिलाधीश ने ‘सनातन एकता पदयात्रा’ के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

– जिला पलवल में 10, 11 व 12 नवंबर को ठहराव करेगी ‘सनातन एकता पदयात्रा’

पलवल/होडल- 9 नवंबर

जिला पलवल में 10, 11 व 12 नवंबर (सोमवार, मंगलवार व बुधवार) को ‘सनातन एकता पदयात्रा’ के तीन दिवसीय ठहराव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 16(I) एवं 17(II) के तहत अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला के अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। यह नियुक्तियां रविवार 9 नवंबर 2025 से गुरुवार 13 नवंबर 2025 तक की अवधि के लिए की गई हैं। आदेश के अनुसार, नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य करेंगे और उन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के अंतर्गत कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सभी अधिकार प्राप्त होंगे।
जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की ओर से पीडब्ल्यूडी बी एंड आर इलेक्ट्रिकल विंग पलवल राकेश कुमार, बी.ए.ओ., होडल एवं एस.डी.ए.ओ. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल सुभाष चंद, एस.डी.ई., पी.आई.ई.डी. पलवल त्रिलोक चंद मंगला, एस.डी.ओ. (ओपी), सब डिविजन डीएचबीवीएन, होडल श्री राजेश बच्छस, एस.डी.ओ. सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग पलवल राजेश कुमार, एस.डी.ओ. (ओपी), डीएचबीवीएन हथीन जसवीर, एस.डी.ओ. आगरा कैनाल जल सेवा उपमंडल होडल एवं पलवल सुभाष चंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

इन ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ समन्वयक के रूप में कार्य करने के लिए पुलिस अधिकारियों की टीम भी नियुक्त की गई है, जिनमें एएसपी पलवल ममता खरब, डीएसपी अनिल कुमार, डीएसपी नरेंद्र कुमार (सदर), डीएसपी सुरेंद्र कुमार (होडल), डीएसपी मनोज कुमार (पलवल), डीएसपी मोहिंदर कुमार (हथीन) तथा इंस्पेक्टर जगबीर एसएचओ ट्रैफिक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कुछ अधिकारियों को विशेष स्थलों पर भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।

एक्सईएन डीएचबीवीएन, पलवल हेमंत कुमार को मिनी सचिवालय पलवल, एक्सईएन, पीएचईडी डिविजन नं.1, पलवल विपिन चौहान को रात्रि विश्राम स्थल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल, एक्सईएन पीआईईडी डिविजन नं.2, पलवल हेमंत कुमार को रात्रि विश्राम स्थल मित्रोल (प्रधान जी की भूमि) तथा एसडीई, पीएचईडी, पलवल सुमित वर्मा को रात्रि विश्राम स्थल होडल अनाज मंडी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि उपमंडल मजिस्ट्रेट, पलवल एवं होडल अपने-अपने उपमंडलों में संपूर्ण निगरानी एवं समन्वय के प्रभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग का उद्देश्य पदयात्रा के दौरान पूर्ण शांति, सामंजस्य और सुरक्षा सुनिश्चित करना है ताकि कार्यक्रम बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। उन्होंने जिला के नागरिकों से अपील की कि वे ‘सनातन एकता पदयात्रा’ के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!