भा.ज.पा. नगर मंडल पांढुरना द्वारा SIR विषय पर विशेष बैठक संपन्न
संवाददाता – धनंजय जोशी,
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पांढुरना के तत्वावधान में आज विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) विषय पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य संगठन स्तर पर चल रहे SIR अभियान की विस्तृत जानकारी देना एवं कार्यकर्ताओं को इसकी कार्यप्रणाली से अवगत कराना था।
बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक श्रीमती क्रांती ढोडी जी ने SIR से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी तथा कार्यकर्ताओं को बताया कि इस अभियान का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना एवं आगामी चुनावों की तैयारी को और प्रभावी बनाना है।
इसके साथ ही विधानसभा प्रभारी श्री सोनू दुर्गादास राऊत जी ने SIR पर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह समीक्षा अभियान संगठन की मजबूती का आधार बनेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर सक्रियता बढ़ाए और मतदाता संपर्क कार्य को प्राथमिकता दे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश (बंटी) छांगाणी जी ने की। उन्होंने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के हर स्तर पर एकजुटता और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है।
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता श्री रमेश बागडे जी, नगर प्रभारी श्री पंकज नाईक जी, श्री सतीश बांबल जी, श्री उमेश ऊरकडे जी, श्री प्रदीप कामदार जी, श्री हरीश नानकानी जी, श्री गिरीश कोरडे जी, श्री भूपेंद्र करेरा जी, श्री कैलाश बालपांडे जी, श्री सुनील धुडे जी, पार्षद श्रीमती रामरति इवनाती जी, श्रीमती हर्षा बत्रा जी, श्रीमती कल्पना वघाले जी, गुफाबाई नाडेकर जी, सहित नगर मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष, महामंत्री एवं बी.एल.ए. उपस्थित रहे।
बैठक का समापन संगठन के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा एवं आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

















Leave a Reply