Advertisement

सोनभद्र – *सदर विधायक व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने किया यातायात माह का शुभारम्भ — हरी झण्डी दिखाकर निकाली गई जागरूकता रैली*

 

 

*सदर विधायक व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने किया यातायात माह का शुभारम्भ — हरी झण्डी दिखाकर निकाली गई जागरूकता रैली*

 

*सदर विधायक व एसपी ने दी हरी झण्डी, रैली से दी सड़क सुरक्षा की सीख*

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

आज दिनांक 01 नवम्बर 2025 को यातायात माह नवम्बर 2025 का भव्य शुभारम्भ रामलीला मैदान, रॉबर्ट्सगंज से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया।

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय श्री भूपेश चौबे (सदर विधायक, रॉबर्ट्सगंज) तथा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने मुख्य अतिथि श्री भूपेश चौबे को पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि —

 

*यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि यह हमारी संवेदनशीलता और अनुशासन का प्रतीक है। एक क्षण की लापरवाही किसी परिवार की ज़िंदगी बदल सकती है। अतः हर नागरिक को चाहिए कि सड़क पर स्वयं की सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखे — तभी हमारा जनपद ‘सुरक्षित यातायात’ की मिसाल बनेगा।*

 

*सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नागरिकों को जागरूक करते हुए यह अपील की गई कि —*

👉वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करें।

👉तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं और निर्धारित गति सीमा का पालन करें।

👉रॉन्ग साइड या ओवरटेकिंग से परहेज़ करें।

👉दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।

👉नाबालिग बच्चों को वाहन न दें, यह न केवल कानूनन अपराध है बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।

👉मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करें।

 

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।

 

कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि श्री भूपेश चौबे एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया। यह रैली रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गुजरी। रैली में विमला देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन व बैनर लेकर नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।

 

रैली में सदर विधायक, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, परिवहन अधिकारी, प्रभारी यातायात, सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण, स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!