Advertisement

लायंस इंटरनेशनल 3233 जी- 2 त्रिदिवसीय डिस्ट्रिक्ट लायंस लीडरशिप इंस्टीट्यूट ” उत्सव ” 2025-26 रिसोर्ट साईं कृष्णा हिल व्यू नर्मदा पुरम में हुई शानदार संपन्न

लायंस इंटरनेशनल 3233 जी- 2 त्रिदिवसीय डिस्ट्रिक्ट लायंस लीडरशिप इंस्टीट्यूट ” उत्सव ” 2025-26 रिसोर्ट साईं कृष्णा हिल व्यू नर्मदा पुरम में हुई शानदार संपन्न

डिस्ट्रिक्ट लायंस लीडरशिप इंस्टीट्यूट (डी एल एल आई) ” उत्सव ” 20 25 – 26 लायंस इंटरनेशनल 3233 जी- 2 का एक शानदार त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लायन अनिरुद्ध अग्रवाल जी के रिसोर्ट साईं कृष्णा हिल व्यू नर्मदापुरम में आयोजित किया गया। दूरदर्शी एवं नवाचारी, सहज, सरल एवं सभी के स्नेही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ जी के नेतृत्व में फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन महेश मालवीय जी एवं सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन डॉक्टर पंकज मारु जी के सानिध्य में संपन्न हुआ।

मल्टीपल के साथ ही डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट के सभी सवा सो से ऊपर क्लब के लिए आयोजित इस् त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रांतर्गत क्लब के 80 से ज्यादा लायन साथियों ने सहभागिता कर इसका लाभ उठाया। सर्वोपरि प्रमुख प्रशिक्षक लायन पंकज मेहता मुंबई इंटरनेशनल डायरेक्टर एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक ने जहां सहज स्वभाव से लोगों को बड़ी सरलता से प्रशिक्षण प्रदान किया। तो वहीं प्रमुख प्रशिक्षकों में लायन अनिल नाहर उदयपुर पीजी 3233 E-2 एवं लायन पी एस बाली बिलासपुर पीजी 3233 सी ने भी अपने ही अनोखे अंदाज में लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इतना ही नहीं कारपोरेट जगत की प्रमुख प्रशिक्षक डॉक्टर मनीष आनंद भोपाल, डॉक्टर संगीता कुमार भोपाल, लायन डॉक्टर सरोज इंदौर का भी प्रशिक्षार्थियों को भरपूर लाभ मिला।

इस कार्यक्रम को निखारने में डिस्ट्रिक्ट के गौरव और लायन वाद के प्रेरणा पुंज लायन बलवीर सिंह साहनी , सभी के प्रेरक लायन डॉक्टर प्रकाश सेठ , समर्पित और ज्ञानी लायन कमल भंडारी एवं डिस्ट्रिक्ट के आधार स्तंभ, अनुशासन के पर्याय एवं कोमल हृदयांगी लायन अनिल कुमार झा आदि सभी पी डी जी ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जिसकी सभी ने सराहना की।

डी एल एल आई कोऑर्डिनेटर पीडीजी लायन कमल भंडारी तथा कैबिनेट सेक्रेटरी लायन सुशील पोरवाल जी की विशेष मेहनत एवं लगन ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। लायन सी ए संजीव गोयल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरार, आपके साथ ही आयोजक टीम लायन संजय ज्ञानी , लायन राजेश जोशी , लायन रवि आठोत्रा, लायन गौरव कुलश्रेष्ठ की मेहनत ने चार चांद लगा दिए। चार्टर प्रेसिडेंट लायन मेघा दुबे सहित कई प्रतिभागियों ने इस आयोजन एवं आयोजक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ जी की भूरि भूरि प्रशंसा की। सभी लायंस साथियों एवं प्रतिभागियों को लायन अरुण कुमार सोनी विदिशा मल्टीपल एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!