ग्राम भगोरा में निकली मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी शक्ति यात्रा
ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश

विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी मध्य भारत प्रांत शक्ति यात्रा पथ संचलन राजगढ़ जिले के जीरापुर तहसील के ग्राम भगोरा में किया गया शक्ति यात्रा में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके बाद अतिथि परिचय किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांत सहसंयोजीका आकांक्षा दुबे के द्वारा उद्बोधन देकर मातृशक्ति को मार्गदर्शन दिया गया।

कहा गया कि वर्तमान चुनौती को ध्यान में रखते हुए हमको सशक्त और मजबूत बनना है, और आगे बढ़ाना है, हमारी भागीदारी भी राष्ट्र निर्माण में रखना है और निरंतर हमें प्रयासरत रहना है एक मजबूत और विकसित समाज बने 1992से दुर्गा वाहिनी संघ की स्थापना हुई तब से लेकर अब तक लगातार राष्ट्र निर्माण प्रयास रत हे ओर आगे भी आप ओर हम सब इस मजबूती से आगे बढ़ेंगे साथ ही कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में माचलपुर थाना प्रभारी पूजा परिहार का भी स्वागत सम्मान किया गया

और उन्होंने भी बहनों को मातृशक्ति को मार्गदर्शन दिया उद्बोधन के पश्चात भगोरा ग्राम के विभिन्न मार्गो से होते हुए मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी शक्ति यात्रा वापस मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां यात्रा का समापन किया गया यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान सत्कार किया गया

कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में जिला संयोजीका दुर्गा वाहिनी राम कला तोमर जिला संयोजिका मातृशक्ति नंदिनी वैष्णव जिला समरसता प्रमुख दीपक मारु जिला सुरक्षा प्रमुख लक्ष्मण गुर्जर समरसता प्रमुख दिनेश दांगी प्रखंड बाल उपासना प्रमुख सोनू कुशवाह प्रखंड संयोजीका पूजा दांगी तथा ब्राइट फ्यूचर स्कूल संचालक हेमंत शर्मा गोघटपुर सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य महोदया कलावती दीदी सुभाष दांगी और विक्रम गुर्जर रामलाल कुशवाहा मांगीलाल कुशवाहा आचार्य आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

















Leave a Reply