कटनी: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का कटनी आगमन, वरिष्ठ नेता राकेश जैन कक्का के निवास पर की सौजन्य भेंट

कटनी, 19 सितंबर 2025: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के कटनी आगमन पर कांग्रेसजनों ने उनका शहर में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान श्री पटवारी ने शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के निवास पर जाकर उनसे और उनके परिजनों से सौजन्य भेंट की। इसी कड़ी में वे जिले के कद्दावर कांग्रेस नेता राकेश जैन ‘कक्का’ के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने उनके परिवार के साथ आत्मीय मुलाकात की।
श्री पटवारी ने राकेश जैन कक्का के निवास पर पहुंचकर सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हुकूमचंद जैन ‘बंगला’ मंदिर में भगवान चंद्र प्रभु के दर्शन किए। इसके पश्चात उन्होंने राकेश जैन की धर्मपत्नी श्रीमती आराधना जैन, पुत्र आदित्य जैन और पुत्रवधू पूर्वी जैन से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ आत्मीय चर्चा की और क्षेत्र के राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष श्री पटवारी राकेश जैन कक्का के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की। इस अवसर पर श्री पटवारी ने राकेश जैन कक्का के खिलाफ दर्ज कथित झूठे मुकदमे का जिक्र करते हुए कहा, “आपको डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। पूरा प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व आपके साथ मजबूती से खड़ा है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए एकजुटता और संगठन की मजबूती पर जोर दिया।

इस अवसर पर कटनी जिला प्रभारी वीरेंद्र दुबेदी, कांग्रेस नेता विवेक पांडे, गोल्डन मनोज गुप्ता, पंकज गौतम, प्रशांत जायसवाल, शिवकुमार यादव सहित राकेश जैन कक्का के परिवार के अन्य सदस्य और अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्री पटवारी के इस दौरे से स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है और संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

















Leave a Reply