Advertisement

एसडीएम श्री मति गोहल की अध्यक्षता में ढीमरखेड़ा में बैठक आयोजित

एसडीएम श्री मति गोहल की अध्यक्षता में ढीमरखेड़ा में बैठक आयोजित

जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी सहित अन्य विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद

विजयराघवगढ़ और रीठी में भी आयोजित हुई बैठकें

कटनी. जिला पंचायत के सीईओ एवं सेवा पखवाड़ा अभियान के नोडल अधिकारी श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान तथा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह आयोजित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती निधि गोहल की अध्यक्षता एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री युजवेंद्र कोरी की मौजूदगी में, विजयराघवगढ़ में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद पंचायत के सीईओ अनुराग मोदी और रीठी में जनपद सीईओ राजेश नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में खंड स्तरीय अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर सेवा पखवाड़ा अभियान के पूर्व रूपरेखा तैयार की गई। श्रीमती गोहल ने सेवा पखवाड़ा अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा की इस अभियान का उद्देश्य जन भागीदारी स्वच्छता सेवा और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देना है। नागरिकों में स्वच्छता सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रेरित करना है।

इस अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी सुरक्षित करते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास तथा वोकल फॉर लोकल की भावना को सशक्त करना है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला प्रशासन की मंशा के अनुसार सभी विभाग निर्धारित तिथियों में जारी केलेंडर के अनुसार गतिविधियों का आयोजन करेंगे। जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के सफल संचालन हेतु आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश एवं जानकारी दी गई। बैठक में एसबीएम की बीसी संतोष पाठक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बीसी अभिषेक भार्गव, विजयराघवगढ़ में राजेंद्र पाटकर, श्रद्धा पांडे, रीठी में एपीओ भगीरथ पटेल, एसबीएम के बीसी नीरज जैन और जे.एल. पाण्डेय. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित शिक्षा,स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा अन्य विभागों के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!