Advertisement

खैरहा के वार्ड क्रमांक नंबर 15 के ईदगाह के पास नया सीसी रोड का निर्माण किया गया था जिसमें नाली ना होने से रोड में तालाब जैसे पानी इकट्ठा है आने-जाने में काफी दिक्कत है

खैरहा के वार्ड क्रमांक नंबर 15 के ईदगाह के पास नया सीसी रोड का निर्माण किया गया था जिसमें नाली ना होने से रोड में तालाब जैसे पानी इकट्ठा है आने-जाने में काफी दिक्कत है

शहडोल से राजेश कुमार यादव


खैरहा के वार्ड क्रमांक नंबर 15 के ईदगाह के पास नया सीसी रोड का
निर्माण किया गया था और अगल-बगल नाली में मिट्टी पाठ देने से नाली जाम पड़ा हुआ है जिसमें आने जाने वालों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आज बदहाल नजर आ रहा है और पूरे वर्ष यहां की स्थिति ऐसे ही नजर आती है लेकिन बरसात के समय पर यहां की समस्या हर किसी के लिए एक बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है कई बार इसको कहां जा रहा है की सवाल इस बात का उठता है कि आखिर इस तस्वीर को बदलने में और कितने वर्ष लगेंगे यहां के हालात आज देखे जा सकते हैं किस तरह से यहां समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और प्रतिदिन यहां से आगमन करने वाले हजारों लोग को परेशानियों उठानी पड़ती है इसे भी यहां देखा जा सकता है जहां सड़कें यहां एक तरफ वैसे भी लोगों को परेशानियों को बढ़ाती है तो दूसरी तरफ यहां पर जिस तरह से सड़क का हाल है उसे भी देखा जा सकता है दूर से देखने पर यह पूरी तरह से तालाब जैसे नजर आता है और मुसीबतें हर रोज यहां पर देखने को मिलती है समस्या के समाधान को लेकर जिस तरह का प्रयास किया जाना चाहिए वह आज भी यहां पर देखने को नहीं मिल पा रहा प्रतिदिन अगर देखा जाए यहां से कई प्रकार के आदमी और गाड़ी मोटर फोर व्हीलर निकलते हैं इसी मार्ग से होकर आगमन करते हैं और शायद इन्हें भी यहां की समस्या नजर आती है पर सवाल एक ही उठता है की समस्या के समाधान को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है वार्ड क्रमांक नंबर 15 में रहने वाले मोहम्मद मजीद खान ने बताया है हमने कई बार इसको लेकर शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हम लोग शासन प्रशासन से मांग किया है की इस रोड की नली को बनवाने का प्रयास कराया जाए और हम लोग यहां से प्रतिदिन निकलते हैं हमारा आना जाना लगा रहता है हम लोग इस हालत में रहने को मजबूर है और हमारे यहां मकान भी गिरने को खतरा बना रहता है मजीद खान इमरान खान तौहीद खान डॉक्टर इम्तियाज मोहम्मद आजम शहजाद फकरुद्दीन रहमान खान रहमतुल्लाह शाहिद खान सरफराज खान इन लोग सभी ने इस रोड का नदी जाम पड़ी हुई इसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए जनता बहुत परेशानी में है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!