चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने कसी कमर, सार्वजनिक स्थानों पर लगें बैनर व हार्डिंग हटवाए।
शामली शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों कि घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी गई जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा भी कमर कस ली गई जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों, सरकारी इमारतों पर लगें राजनीतिक दलों व नेताओं के बैनर व पोस्टर को हटाना शुरू कर दिया नगर पालिका परिषद के ईओ द्वारा पुलिस बल के साथ शहर में लगे राजनीतिक दलों व नेताओं के पोस्टरों को हटवाया गया इसी के साथ प्रशासन द्वारा नेताओं के प्रचार पर भी निगाह रखी जा रही है जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कहा कि आचार संहिता का उल्लघंन किसी को भी नहीं करने दिया जाएगा।।