संवाददाता अय्यूब आलम
गोंडा जनपद में बारह रबीउल अव्वल त्यौहार के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी बड़े ही धूम धाम से निकाला गया जुलूस की अगुवाई दरबार ए आलिया मीनाईया के सज्जादानशीन हज़रत शाह जमाल मीना साहब ने की जुलूस में सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, के नारों की सदा गूंजती रही जुलूस शहर के तमाम चौक चौराहों से होता हुआ वापस अपनी जगह तक शांतिपूर्ण ढंग से पहुंचकर सम्पन्न हुआ शहर में जगह जगह पर स्टाल लगाकर कही फल तो कही खजूर पानी व तरह-तरह के खाने पीने का इन्तज़ाम किया गया वहीं जुलूस में मुस्लिम धर्म गुरु एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा
आपको बता दे कि लोग इस दिन को जश्न के रूप में मनाते है बारह रबीउल अव्वल का दिन मुसलमानो के लिए बहुत खास है क्योंकि बारह रबीउल अव्वल के दिन पैगम्बर मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था।
जिस वजह से पूरी दुनिया के मुसलमान इस दिन को त्योहार के रूप में मनाते है।


















Leave a Reply