रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
चैती दुर्गा पूजा मनाने को ले हुई बैठक
डुमरी:सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हटियाटांड़ इसरी बाजार से जुड़े सदस्यों की एक बैठक शनिवार को लायंस क्लब सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता राम किशोर शरण ने किया।इस दौरान चैती दुर्गा पूजा पूरे धूमधाम से मनाने एवं आकर्षक साज सज्जा करने का निर्णय लिया गया।बैठक में रमेश कुमार,बीके शरण, संजय सिन्हा,पवन कुमार गुप्ता,विक्की कुमार,बसंत कुमार,सुमन सिन्हा,रवि सिन्हा आदि उपस्थित थे।














Leave a Reply