रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:–गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
चूल्हा प्रमुख चयन को लेकर आजसू की बैठक
डुमरी:आजसू पार्टी पीरटांड़ प्रखंड में सभी पंचायत प्रभारियों की आवश्यक बैठक शनिवार को मधुबन में सम्पन्न हुई।जिसमें सभी पंचायत प्रभारियों को ग्राम प्रभारी के साथ बुथवार चुल्हा प्रमुख चयनित करने का दायित्व सौंपा गया।वहीं प्रत्येक दस परिवार के समुह में एक महिला चुल्हा प्रमुख व एक पुरुष चुल्हा प्रमुख का चयन किया जाएगा।प्रखंड के सभी प्रभारियों ने गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अधिनस्थ प्रखंड से विगत चुनाव के तुलना में बेहतर और बढ चढकर प्रत्येक बुथ में लीड करने का संकल्प लिया।बैठक में 17 पंचायत के सभी पंचायत प्रभारी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी आजसू पार्टी के जिला प्रधान सचिव
छक्कन महतो ने दी है।














Leave a Reply