Advertisement

मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग संस्थान की पहली सफलता- नगर सेना भर्ती परीक्षा में 30 बालिकाओं का हुआ चयन *जिले में कुल 70 पदों में से 30 पदों पर मावा मोदोल की बालिकाएं हुईं चयनित मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग संस्थान कांकेर में द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट 17 अगस्त को होगी आयोजित 

विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर कांकेर                                                                       मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग संस्थान की पहली सफलता- नगर सेना भर्ती परीक्षा में 30 बालिकाओं का हुआ चयन
*जिले में कुल 70 पदों में से 30 पदों पर मावा मोदोल की बालिकाएं हुईं चयनित
मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग संस्थान कांकेर में द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट 17 अगस्त को होगी आयोजित 

उत्तर बस्तर कांकेर 11 अगस्त 2025/ जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय कांकेर में प्रारंभ किये गये मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग संस्थान नवम्बर 2024 से डाईट कांकेर एवं बीआरसी भवन कांकेर में प्रारंभ किया गया था जिसे नवीन भवन कचहरी प्रांगण कांकेर में शिफ्ट किया गया है। इस कोचिंग संस्थान के सुखद परिणाम अब प्राप्त हो रहे हैं, अभी हाल ही में आयोजित नगर सेना चयन परीक्षा में मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग संस्थान के 30 बालिकाएं चयनित हुईं हैं। चयनित छात्राओं के अथक प्रयास से ही यह संभव हो पाया है। मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग संस्थान द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को प्रारंभ से ही लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। मावा मोदोल कोचिंग संस्थान के साथ ही साथ सेन्ट्रल लाइब्रेरी में भी निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है, ताकि बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर सकें।
चयनित बालिकाएं आर्थिक रूप से कमजोर एवं किसान परिवार से हैं, मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग संस्थान भानुप्रतापपुर से 06 बालिका तथा मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग संस्थान कांकेर से 24 बालिकाएं चयनित हुए हैं। अनारक्षित वर्ग से 05 छात्राएँ क्रमशः- सुश्री साक्षी शुक्ला, रूचि रामटेके, रेखा नेताम, हेमा निषाद, पल्लवी जुर्री, अन्य पिछड़ा वर्ग से 01 छात्रा सुश्री युगेश्वरी, एससी संवर्ग से 03 छात्रा आरती बघेल, मेघा बघेल, अमिता गायकवाड तथा एसटी संवर्ग से 21 छात्राएं- सुश्री थानेश्वरी, टिकेश्वरी, उपासना मरकाम, बम्लेश्वरी, कविता कोला, दामिनि तारम, यास्मीन सलाम, मेघा कोर्राम, उपासना तारम, ममता भुवार्य, गीता कोरेटी, ममता कोरेटी, अरूणा कतलाम, सुभाषिनी सलाम, गीतांजली नेताम, पवित्रा नेताम, निकीता, रेवती नेताम, रजंतीन नेताम का चयन हुआ है। मावा मोदोल के छात्रों के इस उपलब्धि पर कलेक्टर कांकेर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने चयनित बालिकाओं एवं उनके पालकों को बधाई देते हुए कहा कि यह आपके जीवन की अंतिम परीक्षा नहीं है, सतत् प्रयास करते रहें। सेवा के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करते रहें और उच्च पदों पर आसीन होकर अपने माता-पिता, अपने गांव और अपने जिले का नाम रौशन करें।
जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी ने कहा कि नगर सेना चयन परीक्षा में चयनित छात्रों ने ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त किया है, अब रोजगार की प्राप्ति होने से ये अपने घर परिवार का पालन पोषण भी आसानी से कर सकेंगे, भविष्य के लिए शुभकामनायें। चयनित बालिकाओं ने जिला प्रशासन कांकेर को धन्यवाद ज्ञापित किया है। चयनित छात्राओं ने कहा कि यह हमारी प्रारंभिक प्रगति है, हम अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मावा मोदोल में कर रहे हैं, आगे भी हम उच्च पदों के लिए चयन हेतु प्रयास करेंगे, जिला प्रशासन कांकेर को धन्यवाद। जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी ने बताया कि मावा मोदोल निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग संस्थान में वर्तमान में सीजी पीएससी परीक्षा हेतु 100 छात्र तथा पुलिस भर्ती परीक्षा जो माह सितम्बर में आयोजित होगा, उसके लिए 65 प्रतिभागी तैयारी कर रहे हैं। मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग संस्थान कांकेर में भी 200 सीट का अध्यापन कक्ष उपलब्ध है। माह सितम्बर 2025 में इसे बढ़ाकर 300 सीट कर दिया जावेगा इसके लिए कक्ष भी तैयार हो चुके हैं। मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग संस्थान में प्रवेश हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट दिनांक 17 अगस्त दिन रविवार को जिला मुख्यालय में चार परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा चयनित छात्रों को मावा मोदोल प्रतियोगी परीक्षा निःशुल्क कोचिंग संस्थान कांकेर में प्रवेश देने की कार्यवाही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निःशुल्क कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेने के लिए 03 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हो चुके हैं, यह संख्या 04 हजार तक जा सकती है। निःशुल्क कोचिंग संस्थान में प्रवेश चाहने वाले छात्रों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन 17 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए चार परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट विद्यालय कांकेर, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान कांकेर, मावा मोदोल परीक्षा केन्द्र कचहरी प्रांगण कांकेर तथा शासकीय शहीद रामकुमार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस परीक्षा केन्द्र में भाग लेने वाले इच्छुक छात्र गुगल लिंक एवं जारी बार कोड के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। 14 अगस्त 2025 को सभी पंजीकृत प्रतिभागियों के ईमेल में रोल नम्बर जारी कर परीक्षा केन्द्र की जानकारी दी जाएगी।
स्क्रीनिंग टेस्ट में चयनित छात्र अपने साथ आधार कार्ड एवं बाल पेन के साथ उपस्थित होंगे अन्य प्रतियोगी परीक्षा के तर्ज पर ही यह स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा तथा इसका रिजल्ट भी तत्काल जारी कर दिया जावेगा। मेरिट के आधार पर मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग हेतु छात्र-छात्राओं का चयन होगा। चयनित छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग के पश्चात मावा मोदोल कोचिंग में प्रवेश दिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे इच्छुक छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग लेवें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!