मीडिया प्रभारी मुकेश मीना सवाई माधोपुर राजस्थान
धमुण खुर्द में बाढ़ में फंसे तीन घरो को सरपंच राजेश मीणा ने निकाला सुरक्षित

धामुण खुर्द : जिले में लगातार बारिश से कई गांवों में बाढ के हालोतो की स्थिति बनी हुई है। जिले के सभी गांव बाढ की चपेट में आने से आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है। इसी क्रम में ग्राम धमुण खुर्द में में भी बाढ की स्थिति बनी हुई है। जिससे गांव चोरों तरफ से जलमग्न बना हुआ है। जहां गांव में बाढ मे फंसे तीन घरों को सरपंच राजेश मीना ग्राम जीनापुर एवं ग्रामवासियो की सूझबूझ एवं प्रशासन के सहयोग कड़ी मशक्कत के साथ सभी परिवारो को सकुशलता पूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला गया।



















Leave a Reply