आईएएस अक्षय त्रिपाठी को दी भावभीनी विदाई, अमनदीप डुली ने संभाला जिलाधिकारी पद का चार्ज
ललितपुर का कार्यकाल हमेशा याद रहेगा-अक्षय त्रिपाठी
रिपोर्ट ललित नामदेव
ललितपुर

ललितपुर (सत्यार्थ न्यूज) । मंगलवार 29 जुलाई को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी का स्थानांतरण बहराइच हो जाने के फलस्वरूप विदाई/सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों और प्रबुद्धजनों ने जिलाधिकारी के कार्यकाल के अनुभवों और उनकी उत्कर्ष कार्यशैली के बारे में अपने विचार प्रकट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जिलाधिकारी के कार्यकाल के उत्कृष कार्यों का प्रस्तुतीकरण हुआ और उनके कार्यकाल के अनुभवों को वक्ताओं के द्वारा साझा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यकाल के दौरान जनपद में उन्हें अच्छी प्रशासनिक टीम मिली, सभी ने अपने अपने पदीय दायित्वों को बखूबी निभाया है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जनता का व्यक्ति अपनी समस्या कागज पर लिखकर लाता है, वह सिर्फ कागज नहीं होता है उसकी भावनाएं होती है, इसलिए उसे व्यक्तिगत रुचि लेकर निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि मैने जनपद में सच्चे दिल और समर्पण भाव से काम किया है, उन्हें जनपद की मीडिया की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोग बहुत सज्जन हैं, जो यहां की मीडिया में भी प्रदर्शित होता है। उन्होंने मीडिया के सकारात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए आगे भी जिला प्रशासन को सकारात्मक सहयोग देने की अपेक्षा की। जनपद में रहते हुए किए गए कार्यों से मै संतुष्ट हूं, इसके लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। ललितपुर के अनुभवों को हमेशा याद रखूंगा।

पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने अपने तकनीकि ज्ञान के बल पर ललितपुर को बहुत कुछ दिया है, मानव सेवा को जो भाव उनमें हैं वे पहले कभी नहीं देखे। अपर जिलाधिकारी विध्रा ने बताया कि जिलाधिकारी ने जनपद में पदभार ग्रहण करते ही ललितपुर के विकास को गति दी थी, उनके ही नेतृत्व में जनपद में ई ऑफिस की शुरुआत हुई, आईओएस प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ और कई राज्यस्तरीय पुरस्कार उन्हें प्राप्त हुए। अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा कि ललितपुर जैसे पिछड़े जिले के 2 गांवों में शत प्रतिशत मतदान कराकर पूरे प्रदेश में एक कीर्तिमान स्थापित किया। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने बताया की जनपद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 15 पेयजल योजनाओं का संचालन कराकर से घर घर तक शुद्ध जल पहुंचाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले को विकास का सही मतलब समझाने का कार्य वास्तव में जिलाधिकारी ने ही किया, उनकी तत्परता से जिले को विकास की कई सौगते मिली हैं, उनके कार्यशैली से सभी को सीख लेनी चाहिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार यादव, मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, डीएफओ गौतम सिंह, परियोजना निदेशक दीपक यादव, उप जिलाधिकारी अवधेश सिंह, उपजिलाधिकारी महरौनी मदनमोहन गुप्ता, उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, जिला अर्थ संख्याधिकारी राजेश सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अर्पित जैन, ओएसडी अनिल दीक्षित, प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र जैन, ईओ नगर पालिका दिनेश विश्वकर्मा, ्ईओ पंचायत महरौनी साक्षी साहू, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे। अमनदीप डुली ने संभाला जिलाधिकारी पद का चार्ज पूर्व जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आईएएस अमनदीप डुली को विधिवत नये जिलाधिकारी पद का चार्ज सौंपा। इस दौरान अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अमनदीप डुली 2015 बैच के आईएएस अधिकारी है और पहली जिलाधिकारी पद का कार्यभार संभाल रहे है। इससे पूर्व 2016 में असि. मजिस्टे्रट झांसी, 2017 में ज्वांइट मजिस्टे्रट बस्ती, 2019 में सीडीओ बलरामपुर, 2021 में एसीईओ ग्रेटर नोएडा और 2023 में विशेष सचिव एपीसी शाखा बने। कोषागार ललितपुर में डबल लॉक का कार्यभार ग्रहण करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि जनपद में सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराया जाएगा, पर्यटन स्थलों का विकास के साथ ही गौशालाओं की स्थिति सुदृण की जायेगी, अन्ना जानवरों के विचरण पर प्रतिबंध के ठोस उपाय किए जाएंगे। अवैध खनन पर अंकुश, स्वास्थ सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी अधिकारी अपने कार्यों का भलीभांति निर्वहन करें, किसी भी कार्य में अनावश्यक विलम्ब न करें। सभी कार्यों को समयसीमा के भीतर पूर्ण करें। यदि कोई व्यक्ति किसी योजना के लिए अपात्र है तो उसकी अपात्रता का कारण लिखित रुप से उस व्यक्ति को दें ताकि वह अनावश्यक यहां-वहां न भटके।

















Leave a Reply