Advertisement

क्षेत्र में बादल हो रहे मेहरबान भीलवाड़ा के बिजोलिया कस्बे में भारी बरसात से जन जीवन अस्त व्यस्त

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा

अब्दुल सलाम रंगरेज

क्षेत्र में बादल हो रहे मेहरबान भीलवाड़ा के बिजोलिया कस्बे में भारी बरसात से जन जीवन अस्त व्यस्त

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा व जिले में लगातार हो रही बारिश से तालाब, नदी, नालों में पानी का जलस्तर बढ़ गया है।
बिजौलिया कस्बे में 3 दिन से हो रही लगातार बरसात ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते कस्बे का तीनों ओर से सड़क संपर्क कट चुका है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। बिजौलिया के तीनों तरफ से छाई बाई की पुलिया, पलकी नदी की पुलिया और बाईपास पुलिया पर पानी ओवरफ्लो होने से आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। बिजोलिया में पौने नो इंच बारिश का अनुमान है।
मुक्तिधाम के पास की पुलिया पर पानी आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लगातार बारिश के चलते क्षेत्र के कई बांध व तालाब भर गए हैं। जेतपुरा बांध में पानी की आवक से दो गेट खोले गए हैं।
मानसून की बारिश के बीच सोमवार दोपहर को पुलिया पर पानी का तेज बहाव था। इसी दौरान बिजौलिया के नीरज रावणा राजपूत और खेराडिया , कैलाश राजपूत लापरवाही से पुलिया पार करते हुए बह गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। कैलाश पास के एक पेड़ में फंसा मिला, जिसे बचाव दल ने सावधानी से बाहर निकाला।


प्रशासन की लगातार चेतावनी के बाद भी जनता लापरवाही बरत रही है जिससे जान माल का नुकसान हो रहा है। प्रशासन ने चेतावनी दी है पुलिया पर 15 सेंटीमीटर पानी होने पर लोगों को पुलिया पार नहीं करने की सलाह दी है। उसके बावजूद लापरवाही कर रहे हैं।

मौके पर तहसीलदार ललित कुमार और एसएचओ लोकपाल सिंह जाप्ते के साथ मौजूद रहे। प्रशासन ने लोगों से भारी बारिश के दौरान जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।

लगातार बारिश से मंडोल बांध ओवरफ्लो हो गया । क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं। खेतों में पानी भरने सेखरीफ की फसलों को नुकसान पहुंचा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!