गुरु पूर्णिमा महोत्सव निर्मल जी महाराज ने दातडा़ धाम पर भक्तजनो को आशीर्वाद दिया
ब्यूरो चीफ मुकेश पाराशर

कोटड़ी – अंतरराष्ट्रीय संत दासोत संप्रदाय की मुख्य पीठ दांतडा़धाम वर्तमान आचार्य श्री श्री 1008 श्री निर्मल राम जी महाराज दाँतडा धाम
परम पूज्य गुरुदेव ने बताया की शिष्य के जीवन में गुरु का महत्त्व महत्वपूर्ण होता है जो शिष्य को सही मार्ग दर्शन देता हैं, शिष्य गुरु के बिना अधूरा है शिष्य अगर मार्ग से भटक जाता है तो गुरु उस को सही मार्ग पर ला सकता हैं शिष्य के जीवन मे गुरु का होना बहुत ही आवश्यक है सांसारिक जीवन में गुरू का होना बहुत जरूरी है। अगर गुरू नहीं है तो उसका जीवन व्यर्थ है। इस अवसर पर सुबह से शाम तक भक्तजनों का तांता लगा रहा, भक्तजन दुर दुर से आकर गुरुदेव का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान कर्ण सिंह बैलवा,बलवीर सेन सहित ग्रामवासी ने गुरुदेव का आशीर्वाद लिया।



















Leave a Reply