बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं से वसूल रहे अवैध राशि
जिला मीडिया प्रभारी प्रभुलाल लुहार
सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान

भीलवाड़ा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उपभोक्ता भुगत रहे अवैध राशि
सोनू लोहार ने बताया कि भीलवाड़ा में बिजली का कॉन्टेक्ट प्राइवेट कंपनी को दे रखा जो कंपनी सिक्योर मीटर सर्विसेज के नाम से है जो हमारे बिजली का बिल 1 जुलाई को जमा कराया जिसमें राशि 6201, था उसके बाद वापस 3 जुलाई को बिल आया जिसमें राशि 6972, का बिल आया ऐसे पहले भी कितनी बार अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही



















Leave a Reply