ब्यूरो चीफ मुकेश पाराशर
जहाजपुर – ग्राम पंचायत इटुंदा सरपंच अनु सिंह मीणा व ईमित्र संचालक को एसीबी ने गिरफ्तार किया।

सरपंच अनु मीणा ईमित्र संचालक कर रहे थे, पैसों की मांग पर परिवादी की शिकायत पर ऐसीबी ने कार्यवाही करते हुए सरपंच अनु मीणा ई- मित्र संचालक को एसीबी ले गई, अपने साथ हनुमान नगर थाने आगे की कार्यवाही जारी ।















Leave a Reply